छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक संपन्न: नांदगांव शहर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना करने का लिया गया निर्णय, 6 अगस्त को होगा भव्य कार्यक्रम

राजनांदगांव। राज्य में छत्तीसगढ़ियावाद स्थापित करने का कार्य करने वाले संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का बैठक शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में संपन्न हुआ। बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की जिला इकाई द्वारा नांदगांव शहर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना करने का निर्णय लिया।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन ने बताया कि आगामी 6 अगस्त को उनके संगठन के द्वारा राजनांदगांव शहर में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप पंथी, सुआ, कर्मा, ददरीया, गेड़ी, मांदरी नृत्यों व गड़वा बाजा जैसे अनेक पारंपरिक परिधानों में हजारों लोग की उपस्थिति के साथ भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा हैं इसके साथ ही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी। रैली समापन के पश्चात एक सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजनांदगांव जिले के प्रतिभाओं के सम्मान के साथ ही खैरागढ़ व मानपुर जिले के प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़िया छात्र क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष त्रिलोक निर्मलकर ने बताया कि बैठक में आगामी मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के साथ ही जबर हरेली रैली भिलाई में राजनांदगांव जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को शामिल करने की रणनीति बनाई गई।

बैठक में शामिल संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना के संबंध मे शहर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा सुदेश देशमुख जी से मुलाकात कर एक मांग पत्र भी सौंपा गया जिस पर महापौर देशमुख के द्वारा इस पुनित कार्य में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी सहमति प्रदान की गई।

बैठक में मुख्य रूप से लोचन साहू, देव यादव, सोहन साहू, मुकेश भाई, छगन साहू, राहुल नेताम, विजय साहू, निखिल यादव, शोभा साहू, प्रवीण बघेल, भोला राम साहू, हेमंत मार्कण्डेय, महेश साहू, मीत वर्मा, पिंटू साहू, करण साहू, चैतन्य साहू सहित जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...

देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: MLA...

भिलाई। आज भिलाई नगर के युवा एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर...