छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक संपन्न: नांदगांव शहर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना करने का लिया गया निर्णय, 6 अगस्त को होगा भव्य कार्यक्रम

राजनांदगांव। राज्य में छत्तीसगढ़ियावाद स्थापित करने का कार्य करने वाले संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का बैठक शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में संपन्न हुआ। बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की जिला इकाई द्वारा नांदगांव शहर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना करने का निर्णय लिया।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन ने बताया कि आगामी 6 अगस्त को उनके संगठन के द्वारा राजनांदगांव शहर में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप पंथी, सुआ, कर्मा, ददरीया, गेड़ी, मांदरी नृत्यों व गड़वा बाजा जैसे अनेक पारंपरिक परिधानों में हजारों लोग की उपस्थिति के साथ भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा हैं इसके साथ ही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी। रैली समापन के पश्चात एक सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजनांदगांव जिले के प्रतिभाओं के सम्मान के साथ ही खैरागढ़ व मानपुर जिले के प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़िया छात्र क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष त्रिलोक निर्मलकर ने बताया कि बैठक में आगामी मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के साथ ही जबर हरेली रैली भिलाई में राजनांदगांव जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को शामिल करने की रणनीति बनाई गई।

बैठक में शामिल संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना के संबंध मे शहर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा सुदेश देशमुख जी से मुलाकात कर एक मांग पत्र भी सौंपा गया जिस पर महापौर देशमुख के द्वारा इस पुनित कार्य में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी सहमति प्रदान की गई।

बैठक में मुख्य रूप से लोचन साहू, देव यादव, सोहन साहू, मुकेश भाई, छगन साहू, राहुल नेताम, विजय साहू, निखिल यादव, शोभा साहू, प्रवीण बघेल, भोला राम साहू, हेमंत मार्कण्डेय, महेश साहू, मीत वर्मा, पिंटू साहू, करण साहू, चैतन्य साहू सहित जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग