तहसील कार्यालय में हुई घटना से राज्य प्रशासनिक सेवा संघ में आक्रोश: कलेक्टर डॉ. भुरे से मुलाकात कर राज्य प्रशासनिक के अफसरों ने दिया ज्ञापन

भिलाई। रायगढ़ तहसील कार्यालय में हुई घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई दुर्ग द्वारा कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन संघ ने मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सचिव स्टेट बार कौंसिल के नाम सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर निगम भिलाई, अश्विनी देवांगन जिला पंचायत सीईओ, आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली, मोनिका कौड़ो उपायुक्त संभागीय कार्यालय, मुकेश रावटे संयुक्त कलेक्टर, डॉ. प्रियंका वर्मा संयुक्त कलेक्टर, विनय पोयाम एसडीएम, जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर एवं सरोज महिलांगे डिप्टी कलेक्टर उपस्थित रहे।