भिलाई। आदिवासी मंडल भिलाई नगर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में CM भूपेश को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया की 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिला में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर क्रेडा सदस्य विजय साहू, आदिवासी मंडल के सुदामा नेताम, शोभराय ठाकुर, हेतसिहं ध्रुव, अचल सिंह वामन और अशोक कंगाले उपस्थित थे।


