स्वतंत्रता दिवस पर माइलस्टोन अकेडमी ने निकाली बस रैली… झंडा वंदन के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बा़ंधा समां

भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी भिलाई में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह पूर्ण आयोजन हुआ। 15, अगस्त को माइलस्टोन अकेडमी जूनियर विंग में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस उत्सव में पूरे माइलस्टोन परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। झंडा वंदन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉ. ममता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थी एवं पूरे माइलस्टोन परिवार से देश की सुरक्षा एवं देश के हित में कार्य करने का संकल्प लेने कहा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बा़ंधा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों के द्वारा दी गई। कविता की प्रस्तुति ने सभी के अंदर जोश उसकी भावना को भर दिया। चार वर्गों में टीमों को विभक्त किया गया। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के देश भक्ति गानों के द्वारा पूरे माहौल को देश भक्ति के वातावरण में बदल दिया। अंताक्षरी, क्विज आदि कार्यक्रमों के द्वारा सभी ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाई। जब बस रैली के द्वारा शहर का भ्रमण किया गया तब तो नजारा देखने लायक था। भिलाई वासियों ने भी इस रैली में सहभागिता देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। लोगों में उत्साह देखते ही बनता था। उन लोगों ने इस महत्वपूर्ण पल को अपने कमरों में कैद किया।