भिलाई। माइलस्टोन जूनियर के बच्चों ने सोमवार को में वर्चुअल प्लेटफार्म द्वारा विश्व संगीत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला के द्वारा किया गया। सबसे से पहले माइलस्टोन अकादमी की प्रिंसिपल हेमा गुप्ता के द्वारा माता सरस्वती का (अभिनंदन) पूजा अर्चना की गयी। सभी बच्चों ने सरस्वती वंदना की और 2 श्लोक बोला। बच्चों को संगीत के वाद्य यंत्रों को दिखाकर सभी बच्चों से उसके बारे में पूछा गया फिर उनको उन सभी यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस आयोजन का बच्चे खूब आनंद ले रहे थे और फिर बच्चों को सबसे ज्यादा मजा तो तब आया जब बच्चों ने अपने घर के उपयोग में आने वाले सामान यानि बच्चों को जो बच्चों के संगीत मनोरंजन को देगाकर डायरेक्टर मेडन डॉ. ममता शुक्ला बहुत भाव-विभोर हो रही थी। उनकी खुशी बच्चों के पैरेन्ट्स के लिए भी एक क्विज रखा गया था जिसमें कि जो पेरेन्ट्स विनर थे, उनके नाम बताये गये। बच्चों को बहुत प्यारी स्टोरी सुनवायी गयी। और सभी लोगों की विश्व संगीत दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएँ दी। फिर बच्चों को संगीत के सात सुरों के बारे में बताया गया।
स्कूल में हॉउस होल्ड ऑब्जेक्ट के बारे में बताया गया। उस सामान से बच्चों ने तरह-तरह के दाद्य यंत्रों की धुन बनायी, उसमें उपयोग में आने वाले सामान जैसे कटोरी चम्मच, चिमटा, बाल्टी, ग्लिास और भी कई सामान का उपयोग किया। बच्चों ने जलतरंग के कांच के गिलास में कई तरह के रंगों का पानी या फिर चम्मच की सहायता से उसमें बहुत प्यारा म्यूजिक तैयार किया। गिलास में पानी अलग-अलग मात्रा में था इसलिए सभी गिलास से अलग-अलग ध्वनि निकल रही थी। बच्चों ने खूब इंजाय किया। बच्चों ने म्यूजिक के साथ ड्राइंग भी बनायी। बच्चों ने ड्राइंग में बाद्य यंत्रों को बनाकर उसे रंगों से भरा सभी बच्चों ने अलग- अलग प्रकार की ड्राइंग बनायी। डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने इस कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में पहुँचने पर सभी लोगों की बहुत प्रशंसा की।