प्रेमी से शादी करने के लिए राहुल से बन गया रागिनी
क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक थर्ड जेंडर अपने प्रेमी से शादी करने के लिए लड़की बन गया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे, लेकिन कुछ समय बाद प्रेमी अपने घरवालों के पास चला गया. अब प्रेमी के घरवाले पीड़िता से मिलने नहीं दे रहे हैं. थर्ड जेंडर से लड़की बनने के बाद उसका जीवन संकट में है और जमा पूंजी खत्म होने को है.
जानकारी के अनुसार, थर्ड जेंडर राहुल कुमार कौशांबी क्षेत्र के चक ऐलई रोशन उर्फ दुल्हनियापुर का रहने वाला है. घर में मां-पिता ने थर्ड जेंडर पैदा होने के चलते भेदभाव करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने घर छोड़ दिया. बचपन से होश संभालते ही नाच गाकर गुजर बसर करनी शुरू कर दी.
2016 में सतीश से हुई थी मुलाकात, दोस्ती के बाद हो गया प्यार
राहुल कुमार जब बड़ा हुआ तो साल 2016 में उसकी मुलाकात हिसामपुर गांव के सतीश उर्फ संतोष से हुई. दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई. राहुल कुमार के मुताबिक, उसने सतीश उर्फ संतोष के कहने पर खुद की जमा पूंजी से (करीब 8 लाख रुपये) खर्च कर अपने जेंडर चेंज करा लिया. अब वह राहुल से रागिनी बन गया है. इसके बाद रागिनी ने सतीश से मंदिर में शादी कर ली. दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. करीब 6 महीने के बाद अचानक सतीश उर्फ संतोष के घरवाले उसे आकर ले गए.
धोखा देकर गया सतीश नहीं करता है बात
रागिनी का आरोप है कि घर जाने के बाद सतीश अब उससे बात नहीं करता है. सतीश से मिलने उसके घर गया तो उसके साथ मारपीट की गई. वह दलित समाज से है, इस कारण सतीश के घरवाले उससे मिलने नहीं दे रहे हैं. घरवालों के बहकावे में आकर सतीश ने मिलना जुलना और बात करना बंद कर दिया है.
पीड़िता रागिनी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है. जो भी जांच में आएगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.