दुर्ग। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में सोमवार को दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड के नागरिकों के बीच वार्ड-32 दुर्गा मंदिर चौक सदर बाजार में सीमेंटीकरण सड़क का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वार्ड-32 में 6.70 लाख की लागत से संगीता सोनी के निवास गली से चेतन जैन की गली तक सड़क में सीमेंटीकरण कार्य किया जाना है।

विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा, लंबे समय से क्षेत्रीय लोग इस सीमेंट सड़क निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। सड़क निर्माण कार्य से नागरिको को लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह समय समय पर सड़क की गुणवत्ता का करने को कहा।भूमिपूजन के मौके पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, एल्डरमेन राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद संगीता सोनी, चंपालाल सोनी, समीर देवांगन, विष्णु सोनी, आनंद ताम्रकार, संजय ताम्रकार, बाई जैन, रवि देवांगन, शांता बाई पाढारिया, आशुतोष तिवारी, चेतन जैन, अमोल जैन मौजूद रहें।



