भिलाई में विधायक देवेंद्र का भेंट-मुलाकात: सेक्टर-5 कार्यालय में लोगों से मुलाकात, समस्याओं को सुना, अफसरों को दिए समाधान के निर्देश

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अपने विधायक कार्यालय सेक्टर 5 लोगों से भेंट मुलाकात किये और सब का हालचाल जाना। जहां सैकड़ों की संख्या में शहर की महिलाएं व पुरूष पहुंचे। कई लाेग अपनी समस्या लेकर पहुंची थे। सभी ने बारी बारी से विधायक से मुलाकात करके अपनी समस्या को बताया।

सभी की समस्याओं और आवेदनों को विधायक ने गंभीरता से लिया और कई लोगों की समस्याओं को तत्काल मौके पर निराकरण कर दिए और जो निगम व अन्य विभाग से सम्बंधित थे, उनके आवेदन को संबंधित अधिकारियों को भेजने का आदेश दिया व खुद संबंधित अधिकारियों को कॉल करके जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निराकरण कर राहत देने का निवेदन किया।

विधायक श्री यादव ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का वे जल्द से जल्द निराकरण करवाएंगे। साथ ही श्री यादव से मिलने पहुंचे कई लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने जैसे कि पीएम आवास, राशन कार्ड, पेंशन योजना, घरों में नल कनेक्शन आदि की मांग भी की।

साथ ही जो लोग राशन कार्ड में नाम जोड़वाने, नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आए थे। उनके लिए विधायक ने निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर ऐसे लोगों की मदद करने कहा।

विधायक यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत सभी परिवार का राशन कार्ड बनाया जाना है। इसलिए सब का राशन कार्ड बनाया जाए। जो बीपीएल की श्रेणी में आते है।

उनका बीपीएल बनाया जाए। कोई भी जरूरतमंद व्यक्त सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने से चूकना नहीं चाहिए और लोगों को यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। इसके अलावा विभिन्न वार्ड से लोग विधायक से मिले और मूलभूत सुविधाएं जैसे निकासी आदि की भी मांग की।

जिस पर विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया है। तेजी से शहर में काम चल रहा है। जल्द ही उनके वार्ड में भी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

PM आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द...

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का कार्य को लेकर गुरुवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ डाटा सेंटर में...

नाली में गोबर देख भड़की कमिश्नर: रिसाली में डेयरी...

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में गुरुवार को आयुक्त मोनिका वर्मा ने डेयरी संचालक को फटकार लगाई है। इसके साथ ही डेयरी संचालक पर दो...

भिलाई निगम क्षेत्र में खेल के माध्यम से वोटर्स...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लड लाइट फुटबाल मैच का आयोजन 18 अप्रेल 2024 को संध्या समय 6...

CG – कल बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें: आदेश...

रायपुर। राम नवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। कल बुधवार को सभी मीट दुकानें बंद...

ट्रेंडिंग