विधायक देवेंद्र के दफ्तर में विराजे बप्पा: देवेंद्र ने की पूजा-अर्चना…प्रदेश और शहर की खुशहाली के लिए की कामना

भिलाई। गणेशोत्सव की धूप पूरे शहर में देखी जा सकती है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। लोग अपने आफिस और घर में भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अपने सेक्टर 5 स्थित विधायक कार्यालय में विद्यनहर्ता की प्रतिमा स्थापित किए है।

दोपहर में शुभ मूहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ पंडित ने मंत्रोचार कर गणेश स्थापना पूरी की। इस दौरान कार्यालय के सभी स्टाफ ने मिलकर विधायक देवेंद्र यादव के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा प्रमुख रूप से उपस्थित रही। जिन्होंने विधायक देवेंद्र यादव के साथ श्री लंबोदर महाराज की आराधना की। इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने भगवान गणेश से हाथ जोड़ कर प्रार्थना की कि वे सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि और वैभव प्रदान करें। लोगों के विद्यनों हरे। शहर और प्रदेश में खुशहाली का माहौल है। पूजा पाठ के बाद भगवान गणेश को फल फूल चढ़ाए गए। मोदक का भोग लगाया गया और सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सैकड़ाें पदाधिकारी, वार्डवासी सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।

विधायक देवेंद्र ने कहा, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे प्रभु गणपति बप्पा हमारे घर पधारे है। आज गणेशोत्सव के प्रथम दिन विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश की स्थापना की गई। पूज्य प्रभु से हमारी यही प्रार्थना है कि वे सब के जीव में सुख-शांति खुशहाली प्रदान करें। सब के कष्टों को दूर करें। इसी के साथ पूरे शहरवासियों मेरी और मेरे परिवार की ओर से इस महा पर्व गणेशोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बाप तड़ीपार, बेटे भी निकला बदमाश: युवती को प्रताड़ित...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में तड़ीपार के बेटे को गुंडागर्दी करनी महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको...

सुशासन तिहार: CM साय ने महुआ पेड़ के नीचे...

ग्रामीणों से किया संवाद, सुनी समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश हरगवां ग्राम पंचायत में शत्-प्रतिशत आवेदनों का हुआ निराकरण रायपुर। सुशासन तुहर द्वार कार्यक्रम के तहत...

बस पार्सल के नाम पर ड्रग्स की तस्करी? ओड़िशा...

दुर्ग। दुर्ग में बस के दिग्गी के अंदर लावारिस हालत में 21 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिससे ये चर्चा बढ़ गई है कि,...

शराब दुकानों में ओवर रेट और मिलावट का खेल,...

दुर्ग। जिले के शराब दुकानों में ओवररेटिंग और मिलावटी शराब बेचने का मामला सामने आने से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच...

ट्रेंडिंग