MLA रिकेश सेन ने वैशाली नगर के 60 हजार से ज्यादा पट्टे लौटाने दिए निर्देश: इस वजह से PM आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे हितग्राही… पढ़िए

भिलाई। छत्तीसगढ़ में पूर्व शासनकाल में नवीनीकरण और नियमितिकरण के लिए वैशाली नगर विधानसभा से जमा किए गए लगभग 62 हजार पट्टे जल्द ही पट्टाधारकों को लौटाए जाएंगे। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने लंबे समय से जमा पट्टा प्रकरणों पर आज दुर्ग कलेक्टर से चर्चा कर मूल पट्टाधारकों को उनका पट्टा लौटाने कहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस शासनकाल में पट्टा नवीनीकरण के लिए जमा करवाया गया था लेकिन पट्टा के मूल रूप को सभी पट्टाधारकों ने निर्माण के दौरान बदल अतिरिक्त निर्माण कर लिया जिससे पट्टा नियम के अनुसार उसका नवीनीकरण असंभव था।

पट्टा जमा होने की वजह से कई हितग्राही केंद्र शासन की आवास योजना के लाभ से वंचित थे, विधायक रिकेश सेन ने कलेक्टर से चर्चा कर सभी पट्टाधारकों को उनका पट्टा लौटाने कहा है ताकि पट्टाधारक मोदीजी की गारंटी योजना तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर से सभी आवासहीन लोगों को पक्का मकान की योजना में आवेदन कर सकें।

गौरतलब हो कि वर्ष 1984 और 2003 में शासन द्वारा वैशाली नगर विधानसभा में लगभग 62 हजार पट्टे बांटे गए थे जिनकी मियाद खत्म होने के बाद मूल पट्टाधारकों से पट्टा नवीनीकरण तथा नियमितिकरण के लिए जमा करवाए गए थे। पट्टा के लिए निर्धारित जगह के आलावा पट्टाधारकों द्वारा आस-पास कई जमीनों पर कब्जा कर उस पर भी निर्माण कर लिया था जिससे पट्टा नवीनीकरण की पात्रता से अधिकांश लोग वंचित हो गए। नवीनीकरण के लिए लंबे समय से जमा प्रकरणों पर न तो कोई निर्णय हुआ और न ही नवीनीकरण, जिससे विकसित भारत संकल्प यात्रा की योजनाओं का लाभ अनेक हितग्राही नहीं ले पा रहे थे क्योंकि उनके पट्टा की मूल प्रति कलेक्टोरेट में जमा थी। विधायक रिकेश सेन ने पहल कर ये सभी पट्टा लौटाने कहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बुजुर्ग से...

दुर्ग। जिले में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कराने और ज्यादा लाभ दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 59 वर्षीय बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया...

CG- 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, पढ़ाई में...

खैरागढ़। 12वीं की छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा...

छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने की सुसाइड, घर में...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के छुरा नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड...

CG में पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने की...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बांकीमोंगरा क्षेत्र...