जिस स्कूल में पढ़े विधायक वोरा, वहां चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे…इमोश्नल होकर याद किए स्कूल वाले दिन, बोले-यहां से पढ़ने वाले आज दुनिया में कमा रहे नाम

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम जे.आर.डी. शा. बहु. उमा.वि, दुर्ग में शाला प्रवेश उत्सव विधायक दुर्ग शहर एवं अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त के मुख्य आतिथ्य अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता एवं शाला विकास समिति सदस्य अजय शर्मा एवं दीपक चावडा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक प्रदान कर स्वागत किया गया। संबोधन करते हुए अरुण वोरा ने कहा कि जे.आर.डी. विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है।

यहां के छात्र अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का और दुर्ग शहर का नाम रोशन किए हैं। मुझे यहां आने पर अपना छात्र जीवन याद आ रहा है। सन् 1972 में मैं भी अपने पिता जी श्री मोती लाल वोरा के साथ इस विद्यालय में प्रवेश लेने आया था। बच्चे स्वामी आत्मानंद के व्यक्तित्व को आदर्श मानकर अपने जीवन में उतारे और एक उद्देश्य लेकर अपनी पढाई पूरी करें।


महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक अरुण वोरा द्वारा इस विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। और विकास हेतु करोड़ों की स्वीकृति प्रदान की जा रही है।

हम सब गरिमा के अनुरूप विद्यालय के हित में कार्य करेंगें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। प्राचार्य एस. संगीता नायर ने स्वागत भाषण करते हुए उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय उन्नत होने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और विद्यालय की ओर से आश्वस्त किए कि हम सब मिलकर स्वामी आत्मानंद के व्यक्तित्व के अनुरूप विद्यालय के हित में कार्य करेंगें और बेहतर परिणाम देंगें।

इस अवसर पर विद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले प्रधान पाठक मनहरण लाल साहू का विदाई एवं अभिनंदन किया गया। सभा को संबोधित करने वालों में अजय शर्मा, दीपक चावडा,विकास यादव एवं व्याख्याता मंजीत सिंह राजपूत थे।

मंच संचालन सतीश जोशी ने किया अभार व्यक्त करते हुए उप प्राचार्य लखन लाल साहू ने कहाँ कि हमारे लिए गौरव का विषय है कि अरुण वोरा इस विद्यालय के छात्र रहे है और आज हमारे मुख्य अतिथि के रुप में दुर्ग शहर के विधायक है। इस समारोह में सभी छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया पाठ्य पुस्तक प्रदान कर मिष्ठान वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वालो में व्याख्यातागण आर.के. दुबे, जे. बी. सिंग, राजकुमार राजपूत, एनी. थॉमस, पी. शैलजा, पूनम दीवान, अनीता अरोरा, शुक्ला डे, वर्षा फेंकलिन, किरण टांक, संगीता दुबे, अनिल सिंग, सतीश, कल्पना, रश्मि, हितेश्वरी एवं पूर्व माध्य. विद्यालय से सरस्वती देशमुख, सुनील केशरवानी, कृतार्थ दुबे आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई की छात्रा ने साहित्य की...

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई की छात्रा, निर्वाणा अग्रवाल, जो कैम्ब्रिज के स्टेज VIII...

भिलाई में टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर वर्कशॉप: CA...

भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच अंतर्गत सिकासा द्वारा टाइम एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया।...

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 24 हजार शिक्षकों की नौकरी...

24 हजार शिक्षकों की नौकरी गई डेस्क। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सोमवार को अहम फैसला सुनाया। अदालत ने बंगाल सरकार...

CG स्कूल छुट्टी बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कल से...

रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। 22 अप्रैल से 15 जून तक...

ट्रेंडिंग