दुर्ग में शिक्षा के बढ़ते कदम: 3800 छात्राओं के लिए बढ़ेगी सुविधा…स्कूल-कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम शुरू, विधायक वोरा ने किया निरीक्षण

भिलाई। कोरोना की तीसरी लहर के थमने के बाद स्कूल कालेजों में कक्षाएं पुनः प्रारंभ होने लगी है। राज्य शासन द्वारा भी स्वास्थ्य के साथ साथ शिक्षा का स्तर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है। जिस कड़ी में 1.86 करोड़ से मल्टीपर्पस स्कूल, 26 लाख से आदर्श स्कूल, 1 करोड़ से दीपक नगर स्कूल का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के रूप में उन्नयन के साथ ही विज्ञान महाविद्यालय में 95 लाख से अतिरिक्त निर्माण एवं गर्ल्स कॉलेज में 50 लाख की लागत से दो अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। कुछ समय से कार्य रुके होने की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा निरीक्षण में शा डॉ वा वा पाटणकर कन्या महाविद्यालय पहुंचे।

जहां छात्राओं एवं स्टाफ ने कार्य की धीमी गति एवं गुणवत्ता की शिकायत की जिसपर वोरा ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर जवाब तलब करते हुए कहा कि जनता के पैसे का सदुपयोग किया जाए एवं छात्र छत्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों में समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।

बेहतर स्कूली एवं उच्च शिक्षा हेतु अच्छा वातावरण तैयार करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन की मंशा स्पष्ट है। अधिकारी जिम्मेदारी से जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण कराएं। उन्होंने 700 छात्राओं को नोटबुक एवं पेन का निःशुल्क वितरण भी किया। इस दौरान प्राचार्य सुशील चंद्र तिवारी, डी सी अग्रवाल, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रीति मिश्रा, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय समेत कालेज की छात्राएं मौजूद थे।
शिक्षक नगर में 6.83 लाख से होगा सड़क सीमेंटीकरण

विधायक एवं महापौर ने किया भूमिपूजन
शहर के आंतरिक वार्डों में जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को गति देते हुए शिक्षक नगर गार्डन के पीछे से अग्रवाल किराना दुकान तक 6.83 लाख की लागत से सड़क सीमेंटीकरण कार्य का विधायक वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूमिपूजन किया। साथ ही शिक्षक नगर गार्डन में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

इस दौरान वार्ड शिक्षा व खेल विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,शहर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष फतेह सिंह भाटिया, सहयक अभियंता आर.के.पालिया,उपअभियंता श्वेता महलवार, डॉ. निर्वाण तिवारी, कौशलकिशोर सिंह,कमल सोनी, दनेश्वर वर्मा, संजय सिंह भारतद्वाज, प्रवीण सोनी, चंद्रकांत सोनी, अजय कसार,केशव सिंह, रूपेश सोनी, संतोष मिश्रा, नरेंद्र अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल,योगेश साव,खिलेस्वर वर्मा,हेमन्त,दानेश्वर सोनी, विपिन साहू, रीतू राज, मयंक सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में RTE के तहत छात्रों की चयन प्रक्रिया...

चयनित विद्यार्थियों को एसएमएस से मिलेगी सूचना एक जून से 30 जून तक लेना होगा प्रवेश बची सीटों के लिए 1 से 8 जुलाई तक पुनः...

भिलाई के युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी...

भिलाई। भिलाई में ग्रेजुएट पास स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। अगर, आप भी ग्रेजुएट हैं और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी तलाश...

भिलाई में 28 से होने जा रहा सबसे बड़ा...

भिलाई। भिलाई में दैनिक भास्कर समूह के रेडियो स्टेशन 94.3 मायएफएम और वेदांतु लर्निंग सेंटर द्वारा आजोजित होने वाले तीन दिवसीय माई एडु फेस्ट...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

ट्रेंडिंग