MLA वोरा ने अफसरों की ली मिटिंग: धीमी गति निर्माण कार्यो पर जताई नाराजगी, विकास कार्य तेज करने दिए निर्देश… अधिकरियों से कहा- फील्ड में करें निरिक्षण

दुर्ग। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने आज दुर्ग में निर्माण कार्यों को लेकर अफसरों की मिटिंग ली। इस दौरान उनके साथ महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर मौजूद रहें। विधायक ने विधान सभा क्षेत्र में जन हित को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का ब्योरा लिया और अधिकारियों को अधूरे कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा शहर में आधे अधूरे कार्यो का निरीक्षण करेंगे,कार्यो को जल्द पूरा करने के बाद पत्थर लगवाने की बात कही। अमृत मिशन के कार्यो को लेकर विधायक ने अब किसी भी वार्डो में पानी की समस्या नही होनी चाहिए,ऐसा होता है तो सम्मन्धित अधिकारियों पर प्यार से दंडत्मक कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया कि की धन्वंतरि जेनेरिक में अब तक 3.करोड़ की खरीदी की गई। विधायक व महापौर ने बारी-बारी जानकारी लेते हुए जैसे कि शहर निर्माण कार्य ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट,अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क पोटिया,सी मार्ट, वार्ड वार स्वीकृत राशि के पूर्ण,प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्य और शंकर नाला निर्माण के अलावा पुलगांव नाला डायवर्सन,मुक्तिधाम व गौरव पथ मार्ग निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट मांगी।और समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यो जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।विधायक अरुण वोरा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा लगभग 100 करोड़ से भी अधिक विकास कार्य शहर के अंदर हो चुका है,उन्होंने कहा कि शहर के हर एक वार्डो में बिना किसी भेदभाव किया गया है। आगे भी लगातार विकास कार्य जारी रहेगा।गौरवपथ के कार्य सौंदर्यीकरण कार्य पेंटिंग लाईट व अन्य को कार्य को जल्द पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि शुलभ शौचालय संस्थाओं द्वारा संचालित अब ऐसे संस्थाओ को सौंपे जो योग्यता लायक हो। शहर विकास के लिए विधायक निधि से होने वाले कार्य 2 करोड़ दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरोना कॉल के दौरान रेमडी शिविर हेतु लोगो की जान बचाने के लिए विधायक निधि से 2 करोड़ का राशि दिया गया।विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर एक वार्डो में सफाई को लेकर मुहिम चलाए, ताकि शहर के अंदर डेंगू का खतरा न मंडराये।वार्डो के अंदर सभी पोल पर लाईट की व्यवस्था अच्छी हो।बैठक में मौजूद रहें उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,राजेश पांडेय,प्रकाश चंद थवानी,जितेंद्र समैया,संजय ठाकुर,आरके बोरकर,जावेद अली,स्वेता महलवार,भारती ठाकुर,हरिशंकर साहू,पंकज साहू,विकास दमाहे,करण यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग