हिन्दू नव वर्ष और चैत्र नवरात्री के पहले दिन MLA वोरा ने मंदिरों में किया देवी-देवताओं का दर्शन; C-मार्ट का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया… 50 लाख का है प्रोजेक्ट; कहा- स्थानीय स्तर पर निर्मित सामानों विक्रय का माध्यम है C-Mart

दुर्ग। हिन्दू नव वर्ष और चैत्र नवरात्री के पहले दिन दुर्ग शहर के सीनियर विधायक अरुण वोरा देवी-देवताओं के दर्शन करने दुर्ग के चंडी मंदिर, शक्तिचौरा और शीतला मंदिर पहुंचकर दर्शन किया और शहरवासियों के सुख- समृद्धि के लिए कामना की। इसके पश्चात पुरानी गंजमंडी स्थित नवीन काम्पलेक्स में नवरात्रि के अवसर पर 50 लाख की राशि से C-मार्ट बनाने का कार्य शुरु करवाया। जिससे शहर की महिलाओं व स्व सहायता समूह के द्वारा निर्मित सामाग्रियां उचित मूल्य पर एक स्थान पर विक्रय हेतु उपलब्ध होगी व महिलाओं के द्वारा बनाए गए प्रोड्क्ट का प्रचार-प्रसार तथा आर्थिक स्थिति मजबूत होने में सी-मार्ट उपयोगी साबित होगा।

स्व सहायता समूह की महिलाओं को सौगात देते हुए विधायक वोरा ने कहा कि, प्रदेश सरकार की मंशानुरुप सी-मार्ट काम्पलेक्स का शुभारंभ किया। निर्माण कार्य जल्द पूर्ण के बाद स्थानीय व प्रदेश स्तर पर निर्मित सामानों का क्रय विक्रय करने का एक अच्छा माध्यम होगा। जहां रोजगार के अवसर महिलाओं को प्राप्त होगें। साथ ही गंजपारा में शक्तिचौरा से पुलगांव नाला व पुराना स्टेट बैंक रोड का डामरीकरण राशि 23 लाख से स्वीकृत सड़क को जल्द प्रारंभ करने कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। वार्ड 35-36 में चल रहे 25 लाख के सीमेंटीकरण को जनता की मांग के अनुसार जल्द पूर्ण करने कहा।

MLA वोरा ने आयुक्त से चर्चा के दौरान कहा कि, प्रदेश सरकार से दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ो की राशि के विकास कार्यो की स्वीकृति मिली है आने वाले बरसात के पूर्व पुराने व नए कार्यो की निविदा बुलाकर पूर्ण कर लिए जाए जिससे जनता को मूलभूत समस्या से छुटकारा मिल सके। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू, देव सिन्हा, मनीष यादव, राजेश शर्मा, कुलेश्वर साहू, निगम के उपअभियंता करण यादव व स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नेशनल सीनियर मिक्स नेटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची...

बेंगलुरु। प्रथम राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता 1 से 4 अक्टूबर जो कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित हो रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ टीम में...

CG में BJP नेता के घर लगी आग: भाजपा...

CG डेस्क। छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में पेंड्रा के गौरेला क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल के घर...

भिलाई में पार्षद और पत्रकार समेत 16 जुआरी अरेस्ट:...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के फड़ में रेड मारी है। भिलाई-3 क्षेत्र में छावनी CSP के नेतृत्व तीन थानों के TI ने छापेमारी...

बलौदाबाजार हिंसा: विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें…...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी...

ट्रेंडिंग