विधायक देवेंद्र की ED वाली होली: दिनभर पूछताछ के बाद देर रात दफ्तर से बाहर निकले देवेंद्र, बाहर में ही समर्थकों के साथ जमकर खेली होली, गाना भी गाया, देखिए वीडियो

भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव को होली के ठीक एक दिन पहले बड़ी राहत मिल गई है। ईडी ने देवेंद्र को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्हें देर रात छोड़ दिया गया। विधायक देवेंद्र के हजारों समर्थक पहले से ही पहुंच गए थे। जब विधायक बाहर निकले तो जमकर होली खेली गई। विधायक देवेंद्र ने गाना भी गाया।


आपको बता दें कि, ईडी दफ्तर पहुंचते ही देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शानदार बजट पेश करने के बाद भाजपा वालों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। वो पब्लिक के बीच किसी मुद्दे को लेकर जा नहीं पा रहे हैं, तो हमें बुलवा लिया और हम चले आए। हम भी ED अफसरों के साथ होली खेलेंगे, अपने समर्थकों को गुलाल लगाएंगे, किसी भी समर्थक को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि पहले ईडी और सीबीआई का बहुत सम्मान होता था, लेकिन बीजेपी ने इस संस्था का दुरुपयोग करके रख दिया। अब लोग भी समझने लगे हैं कि यह केवल एक पॉलिटिकल एजेंडा है। उसी के तहत ED के छापे पड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, डरने की जरूरत केवल बीजेपी वालों को है, क्योंकि उनकी पार्टी चुनाव में धुल जाने वाली है। ED ऑफिस पहुंचते ही अपने समर्थकों के बीच विधायक देवेंद्र यादव बहुत ही रिलैक्स मूड में दिखे। उन्होंने समर्थकों से होली के त्योहार को एंजॉय करने के लिए कहा। उन्होंने होली खेले रघुवीरा जैसे गानों को ईडी अफसरों को सुनाने की बात कही।

रिकॉल: 20 फरवरी को हुई थी रेड
विधायक देवेंद्र यादव का 19 फरवरी को जन्मदिन था। इसके अगले दिन 20 फरवरी को ईडी के अधिकारियों ने उनके सेक्टर 5 स्थित आवास पर रेड मारी थी। उनके भाई धर्मेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर पर भी छापेमार कार्रवाई की गई थी। ईडी के अधिकारियों ने देवेंद्र यादव के घर पर लगभग 17 घंटे तक कार्रवाई की।

इस दौरान बंगले के बाहर विधायक समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। उसके बाद बाहर टेंट लगाकर भजन-कीर्तन करने लगे। देवेंद्र यादव और धर्मेंद्र यादव के घर से जब ईडी के अफसरों को कुछ नहीं मिला, तो वे रात में ही रवाना हो गए। इस दौरान विधायक का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया था।

विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी के अधिकारियों पर उनके फोन के कॉन्टैक्ट्स नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के लिए सबसे जरूरी चीज होती है उसका संपर्क। ईडी ने उनका फोन जब्त किया, लेकिन कई बार कहने के बाद भी अब तक फोन के कॉन्टैक्ट्स नहीं दे रही है। उनके मुताबिक ये सब परेशान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विधायक का कहना है कि एक बार ईडी उन्हें बुला ले और जो पूछताछ करनी है कर ले। एक जनप्रतिनिधि का सबसे अधिक समय जनता के लिए होता है। इस तरह रोज-रोज बुलाने से जनता के समय का नुकसान होगा और जनता का नुकसान वो होने नहीं देंगे।

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को भाजपा सरकारी तंत्रों के प्रयोग से कर रही तंग करने का प्रयास – आकाश कनोजिया
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नोजिया ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, आज 7 मार्च को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को ED ने अपने रायपुर के ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया व उनसे रात 9.30 बजे तक पूछताछ की.. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व देवेंद्र यादव के समर्थको ने गहरी आपत्ति जताई।

भारत जोड़ों यात्रा के प्रमुख किरदार निभाने व लगातार भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करने व सार्थक राजनीति से लोगो की दिलो में राज करने से भाजपा के नेताओ के आखों में चुभने लगे हैं। जिसके कारण भाजपा अपने सरकारी तंत्रों का प्रयोग कर देवेंद्र यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास के रही है।

आकाश ने कहा, जब वह इसमें विफल रही तो लगातार उनको पूछताछ के लिए बुला कर प्रताड़ित कर रही है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। अगर ED अपनी ये ओछी हरकत जल्द ही अगर बंद नहीं करती तो NSUI का व कांग्रेस का एक एक कार्यकता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। अपने नेताओ के सम्मान में आखिरी सास तक डटा रहेगा… हम राहुल गांधी जी के सिपाही है.. कांग्रेस के सिपाही है किसी से नही डरते…

Exit mobile version