BHILAI BREAKING: स्मृति नगर में सरेआम लड़की के हाथ से मोबाइल स्नैचिंग; वॉक करते हुए फोन पर बात कर रही थी युवती, उसी समय स्कूटी में आए युवक ने छीना महंगा फोन… वारदात CCTV में हो गई रिकॉर्ड; देखिये वीडियो

भिलाई। भिलाई के रिहाईशी इलाके स्मृति नगर से एक बड़ी वारदात सामने आई है। दरहसल युवती वॉक करते हुए अपने मोबाइल में बात कर रही थी। उसी समय एक होटल के सामने पीछे से स्कूटी में आ रहे युवक ने खुलेआम युवती के हाथ से मोबाइल छीना और वहां से फरार हो गया। इसके बाद युवती उस स्कूटी के पीछे दौड़ते हुए नजर आई। ये पूरी घटना वहा लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई। ये मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। अधिक जानकारी पुलिस की जाँच के बाद सामने आएगी।

देखिये वारदात का वीडियो :-