दुर्ग में एग्जाम देने गए थे स्टूडेंट्स, मोबाइल हो गए पार; आरोपी को पुलिस ने पकड़ा… सभी मोबाइल बरामद; जानिए कैसे चोर तक पहुंची पुलिस

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरहसल आरोपी ने परीक्षा देने आए छात्रों की गाड़ी की डिक्की से 3 मोबाइल पार कर दिए थे। शुक्रवार को प्रार्थी ने मोहन नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके अनुसार 13 मार्च 2023 को अपने दोस्त गौतम और योगेश के साथ बीए की परीक्षा देने दोपहर 2.30 बजे के करीब साइंस कॉलेज दुर्ग गए थे। जहां पर अपनी एक्टीवा को खड़ी कर एक्टीवा की डिक्की में तीनों अपना मोबाईल फोन रखकर परीक्षा देने अंदर चले गये। जब उन्होंने परीक्षा देकर वापस आकर देखे तो मोबाईल फोन डिक्की में नही था।

दुर्ग के मोहननगर थाना में अपराध क्रमांक 146 / 2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाया गया। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। जिससे आरोपी का अस्पष्ट फूटेज प्राप्त किया गया।

जिसे विशेष सूत्रों के माध्यम से लोगों को दिखाकर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि फूटेज से मिलता जुलता एक आदमी ग्रीन चौक के पास मोबाईल फोन बेचने के लिये लोगों से चर्चा कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्रीन चौक के पास गणेश वर्मा नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान सोमनी राजनांदगाव निवासी गणेश वर्मा (26) के रूप में हुई है।

आरोपी प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा। सक्ति से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि, करीब 10 दिन पूर्व वो अपनी बहन को परीक्षा देने साइंस कॉलेज दुर्ग छोड़ने गया था। जहां पर एक एक्टीवा की डिक्की से 3 एंड्रायड मोबाईल फोन की उसने चोरी की थी और वो मोबाइल को बेचने के लिये प्रयास कर रहा था।

आरोपी के कब्जे से 1 वनप्लस 9 प्रो, 1 पोको एक्स-3, 1 ओप्पो वन राईनो एक्स- 3 जिसकी कुल कीमत 1 लाख रूपये बताई जा रही है बरामद कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहननगर से की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : बस्तर...

रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी...

नक्सलियों द्वारा बिछाए IED में पैर गवाने वाले नक्सल...

रायपुर। वनोपज संग्रहण या खेती कार्य जैसे अपनी दैनिक जीवनचर्या के बीच जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में...

CG में 4 नए मेडिकल भवन:1020 करोड़ की लागत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में...

विधायक रिकेश सेन की अच्छी पहल: नवमी के दिन...

भिलाई नगर। शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि पर माता दुर्गा के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के पश्चात नौ दिनों तक मां दुर्गा के...

ट्रेंडिंग