दुर्ग में एग्जाम देने गए थे स्टूडेंट्स, मोबाइल हो गए पार; आरोपी को पुलिस ने पकड़ा… सभी मोबाइल बरामद; जानिए कैसे चोर तक पहुंची पुलिस

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरहसल आरोपी ने परीक्षा देने आए छात्रों की गाड़ी की डिक्की से 3 मोबाइल पार कर दिए थे। शुक्रवार को प्रार्थी ने मोहन नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके अनुसार 13 मार्च 2023 को अपने दोस्त गौतम और योगेश के साथ बीए की परीक्षा देने दोपहर 2.30 बजे के करीब साइंस कॉलेज दुर्ग गए थे। जहां पर अपनी एक्टीवा को खड़ी कर एक्टीवा की डिक्की में तीनों अपना मोबाईल फोन रखकर परीक्षा देने अंदर चले गये। जब उन्होंने परीक्षा देकर वापस आकर देखे तो मोबाईल फोन डिक्की में नही था।

दुर्ग के मोहननगर थाना में अपराध क्रमांक 146 / 2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाया गया। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। जिससे आरोपी का अस्पष्ट फूटेज प्राप्त किया गया।

जिसे विशेष सूत्रों के माध्यम से लोगों को दिखाकर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि फूटेज से मिलता जुलता एक आदमी ग्रीन चौक के पास मोबाईल फोन बेचने के लिये लोगों से चर्चा कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्रीन चौक के पास गणेश वर्मा नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान सोमनी राजनांदगाव निवासी गणेश वर्मा (26) के रूप में हुई है।

आरोपी प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा। सक्ति से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि, करीब 10 दिन पूर्व वो अपनी बहन को परीक्षा देने साइंस कॉलेज दुर्ग छोड़ने गया था। जहां पर एक एक्टीवा की डिक्की से 3 एंड्रायड मोबाईल फोन की उसने चोरी की थी और वो मोबाइल को बेचने के लिये प्रयास कर रहा था।

आरोपी के कब्जे से 1 वनप्लस 9 प्रो, 1 पोको एक्स-3, 1 ओप्पो वन राईनो एक्स- 3 जिसकी कुल कीमत 1 लाख रूपये बताई जा रही है बरामद कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहननगर से की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग