भिलाई। भिलाई में ऑटो में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, एक कॉलेज छात्रा से ऑटो में एक युवक ने गलत हरकत की है। आरोपी का नाम अशोक सोनी (40) है, जो अहमद नगर बड़ी मस्जिद के पीछे रहता है। भिलाई नगर TI राजकुमार लहरे ने बताया कि बीएससी सेकंड इयर की स्टूडेंट ने थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 12 जुलाई को वह कॉलेज से जल्दी अपने घर के लिए नकल गई थी। इसलिए उसने ऑटो किया और उस पर बैठ गई। उसने देखा कि ऑटो में पहले से एक व्यक्ति बैठा हुआ है।

दोपहर करीबन 1.45 बजे वो जैसे ही ऑटो ग्लोब चौक के पास पहुंचा। युवक उसके बगल से चिपक कर बैठ गया। इसके बाद वो अपने हाथों से छात्रा को गलत तरीके से टच करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर भी जब वह नहीं माना तो वो वहां उतर गई। छात्रा ने बताया कि उसने अपने स्पोर्ट्स टीचर को फोन करके बुलाया। ऑटो वाले को ग्लोब चौक के पास ही उतारने के लिए कहा। जब ऑटो वाले ने ग्लोब चौक के पास उतारा तो छेड़खानी करने वाला युवक भी वहीं उतरने लगा।

इस दौरान उसके साथ एक और आदमी ऑटो पर बैठा था, वह हंस रहा था, तभी वहां लड़की का स्पोर्ट्स टीचर आ गया। उसके सामने भी आदमी ने उसे टच किया। आरोपी ने कहा कि उसका नाम अशोक सोनी है, वह अहमद नगर कैंप 2 में रहता है, जिससे जो बताना है बता दो। आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


