नई दिल्ली। गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में 24 मई 2025 को दस्तक दे दी है। 2009 के बाद समय से 8 दिन पहले मानसून ने दस्तक दी है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में 24 मई 2025 को दस्तक दे दी है। मानसून के दस्तक देने की सामान्य तिथि 1 जून है। इस प्रकार, दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से 8 दिन पहले केरल में दस्तक दे चुका है।
वर्ष 2009 के बाद यह केरल में मानसून के आगमन की सबसे प्रारंभिक तिथि है। वर्ष, 2009 में मानसून ने 23 मई को केरल में दस्तक दिया था। वर्ष 1975 से प्रारंभ तिथियों पर विचार करते हुए केरल में मानसून का सबसे प्रारंभिक आगमन 1990 (19 मई, 1990) में हुआ था, जो सामान्य प्रारंभ तिथि से 13 दिन पहले था।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश जारी है. मौसम विभाग ने नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और दुर्ग जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ अचानक तेज हवा और आंधी (40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से) की संभावना जताई है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ अचानक तेज हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से) चलने की संभावना जताई गई है. वहीं इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.