सुबह-सुबह भिलाई में दर्दनाक हादसा: नगर निगम की हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा…सिर कुचलने के कारण मृतक की पहचान तक नहीं हो पाई

सीमांत कश्यप@ भिलाई। आज सुबह-सुबह भिलाई में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि उसकी तस्वीर भी हम नहीं दिखा पाएंगे। मृत युवक के सिर पर हाइवा गुजरने से उसका भेजा बाहर आ गया है।

– जानकारी के मुताबिक, घटना अवंती बाई चौक की है।
– यहां 7:15 बजे के करीब तेज गति से मोड़ रही नगर निगम की हाईवा से एक साइकल सवार की मौत हो गई।
– घटना इतनी भयानक थी कि एक्सीडेंट होने के बाद जो साइकिल सवार हाईवा के नीचे आया है।
– उसकी स्पॉट पर ही मौत हो गई।

– सिर पूरी तरह कुचल गया है।
– अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
– तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
– पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
– नगर निगम की हाईवा गाड़ी और डेड बॉडी को थाने ले जाया गया है।


सभापति बंटी साहू और पार्षद महेश मौके पर पहुंचे…
– जिस जगह पर घटना घटित हुई है उसी जगह आज एक संस्था द्वारा शरबत वितरण का कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी लेकिन सुबह सुबह इस घटना से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
– अवंती बाई चौक पर लोगों की भीड़ जुटी रही पूर्व पार्षद महेश वर्मा व सभापति बंटी साहू मौके पर मौजूद थे।
– घटना को लेकर उन्होंने जानकारी मांगी।

– अक्सर चौक की बनावट को लेकर यहां पर सवाल उठते रहे हैं।
– चूंकि, इस चौक से गुजरने वाले रास्ते कई शैक्षणिक संस्थाओं से होते हुए आते जाते हैं।
– इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

– जिसमें चौक में मोड़ के वक्त इस तरह की घटना देखने को मिली है।
– तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर भी यहां कोई कार्यवाही नहीं होती।
– कई बार लोग ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन सिस्टम में बैठे लोगों के कानों तक जूं तक नहीं रेंगते।

– आपको बता दें कि सुबह और शाम को इस चौक में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है।
– भारी भीड़ होने के बावजूद यहां पर ट्रैफिक का एक अमला भी तैनात नहीं रहता।
– वहीं स्पीड चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी यहां नहीं के बराबर होती है।

– नगर निगम भिलाई की जिस हाइवा से हादसा हुआ है वह रोज कचरा ले जाती है।
– पिछले पहिए में युवक आया और उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई।
– आसपास के लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित है।

– आपको बता दें कि शहर में भी हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
– इस साल के आंकड़ों पर गौर करे तो सड़क हादसों के आंकड़ों में उछाल की बातें सामने आई है।
– हालांकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि हादसे नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शादी की खुशिया बदली मातम में: शादी...

शादी की खुशिया बदली मातम में पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक युवती ने शादी के तीसरे दिन...

दुर्ग-भिलाई में दो अलग-अलग जगह युवकों की ट्रैन से...

बाएं राम सिंह ठाकुर, दाएं शंभू उर्फ सोमनाथ पटेल दुर्ग। दुर्ग जिले में दो युवकों की ट्रैन से कटकर मौत हो गई है। दोनों मामले...

महादेव ऐप केस में बड़ा एक्शन: EOW ने दिल्ली...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को EOW ने दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में...

दुर्ग में मारपीट के दो अलग-अलग मामले: 6 बदमाशों...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में बदमाशों का आतंक जारी है। वहीं पुलिस भी ऐसे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर रही है। नेवई और कुम्हारी थाना...

ट्रेंडिंग