रिसाली में होम मिनिस्टर साहू का भोर-मुलाकात: सुबह होते ही पहुंचे लोगों बीच… चाय पीते-पीते आम नागरिकों से की चर्चा

रिसाली। होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू आज सुबह-सुबह रिसाली निगम क्षेत्र में आम जनों से मुलाकात करने रिसाली निगम के अंतिम छोर पुरैना पहुंचे। वे भोर होने से पहले ही पहुंच गए थे। इस दाैरन उन्होंने अलग अलग वार्ड के नुक्कड़ पर चाय की चुस्की लेते नागरिकों से चर्चा की। समस्याओं को सुना। मंत्री सुबह पौने पांच बजे पुरैना पहुंचे। गृह मंत्री ने सबसे पहले सुबह की सैर पर निकले नागरिकों से मुलाकात की। बाद में आमजनो के साथ वार्ड भ्रमण किया। मंत्री साहू का कहना था कि सांसद और विधायक रहते वे पुरैना कई बार आ चुके है।

कार्यक्रम के दौरान समय का आभाव रहता है। कई लोगों से मुलाकात नही हो पाती। यही वजह है कि अब आमजनो से मुलाकात करने वे सीधे सुबह क्षेत्र में रहेंगे। मंत्री ने कहा भीड़ में मिलने से अच्छा वे लोगो के बीच नुक्कड़ में बैठ चर्चा करेंगे। इससे लोगो की आवश्यकताओं को समंझ बेहतर प्लान तैयार कर उसे मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। वे लगभग 2 घंटे क्षेत्र में रहे। मंत्री जी के साथ पार्षद रंजीता बेनुआ , पार्वती महानंद, एल्डरमेन जी राहुल, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू निगम आयुक्त आशीष देवांगन , उप अभियंता अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

मंत्री नागरिकों के साथ डाक बंगला स्कूल पहुंचे । वहां ब्रिटिश कालीन 1912 में बने भवन को देख निर्देश दिए कि यहाँ की पहचान यह भवन है। पहले इसी भवन को डाक बंगला कहते थे। अब पूरा वार्ड इसी के नाम से है। उन्होंने भवन को संधारण करने निर्देश दिए।

नागरिकों की मांग थी कि तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाए। मंत्री ने आयुक्त को निर्देश दिए कि तालाब का इनलेट तैयार कर चारो तरफ पाथ वे बनाए। बंद पड़े बोर को भी चालू कराए। यादव समाज भवन के अलावा शिव मंदिर व जैत खाम के सामने समतली करण कर पेवर ब्लाक लगाए।

मंत्री नागरिकों की मांग पर उस स्थान का निरीक्षण किया जहां दलदल बना हुआ है। अस्पताल के सामने वार्ड वासी खेल मैदान बनाने कह रहे थे। मंत्री ने बारिश के बाद कच्चा नाली बनाकर पानी निकालने के बाद डस्ट से समतली करण करने निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 38 के स्कूल में पेवर ब्लाक और पौनी पसारी के पास विस्तार करने निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

दुर्ग में लॉ की स्टूडेंट्स से रेप: शारीरिक संबंध...

दुर्ग। दुर्ग जिले में 26 वर्षीय लॉ की स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पहले...

कांग्रेस पर भाजपा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा का करारा...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कल विश्व श्रम दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए संचालित...

भाजपा ने आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित...

रायपुर। गुरुवार 2 मई को राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत आयोजन किया...

ट्रेंडिंग