मतगणना से पहले मातम: CG में दिग्गज कांग्रेस प्रत्याशी के पति का निधन… पूर्व राज्यसभा सांसद के घर शोक की लहर

रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का आज निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार डॉ. DR वर्मा का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पति डॉ. DR वर्मा के निधन के बाद पूरे कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली। बता दें कि डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे हैं।

छाया वर्मा धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके पति डॉ. दया वर्मा सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे। सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है. उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने रायपुर लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था। पर एन चुनाव से पहले उनका टिकट काट कर दूसरे को बीफॉर्म दे दिया गया।

Exit mobile version