‘ साबरमती रिपोर्ट’ के माध्यम से सत्य दिखाएंगे सांसद विजय बघेल

भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने गुजरात में 2002 में घटी
सत्य घटना पर बनी फ़िल्म ” साबरमती रिपोर्ट ” आमजन को निशुल्क दिखाने का संकल्प लिया है l इसके तहत 22 तारीख को फ़िल्म देखने के इच्छुक लोगों को 12 बजे चंद्रा मौर्या टॉकीज में एकत्रित होने का आव्हान किया है।

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा है कि देश में कुछ ही फ़िल्म निर्माता और निर्देशक है, जिन्होंने सत्य पर आधारित घटना को साक्षात् फ़िल्माकन कर जन जन को दिखाने का साहस किया है। ऐसे निर्माताओं एवं
निर्देशकों के साहस को सादर नमन करता हूं।

Exit mobile version