सांसद विजय बघेल और संतोष पांडेय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात… छत्तीसगढ़ में नक्सली उन्मूलन अभियान की सराहना करते हुए जताया आभार

नई दिल्ली। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय के साथ बीते दिनों केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान की सराहना की और अमित शाह के सफल मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही, बघेल ने बलराम कृषि उत्पादन एवं विपणन को-ऑपरेटिव सोसायटी (सबको) द्वारा किसानों के हित में की जा रही गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा, फ़िल्म और लोक कलाकारों के लिए गठित सहकारी समिति की जानकारी दी और समय-समय पर मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया।

Exit mobile version