भिलाई में मर्डर: जेल से छूटकर आए युवक की हत्या…4 लोगों ने मिलकर वारदात को दिया अंजाम…सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ा

भिलाई। शहर में आज फिर एक युवक की हत्या हो गई। जिस युवक की हत्या हुई है, वो हालही में जेल से छूटकर बाहर आया था। आज उसे मौत के घाट 4 युवकों ने उतार दिया। पुलिस ने चार में से एक आरोपी को पकड़ा है। 3 फरार चल रहे हैं। उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया? क्या कोई पुरानी रंजिश थी या फिर कुछ और कारण? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। यहां छावनी थाना क्षेत्र के रहने वाले 26 वर्षीय राकेश यादव की हत्या हुई है। राकेश डेयरी का काम करता था। मंगलवार शाम को राकेश को बुलाने के लिए चार युवक आए थे। मौके पर मिलने पर श्याम नगर महामाया मंदिर के पास धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में धारा-302 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं छावनी पुलिस ने चंद घंटो में एक आरोपी बिकेश साहू को को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना में राकेश गंभीर हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया गया जहां उसकी मौत हो गई


पुलिस ने बीनू साहू, जागेश्वर साहू, जितेन्द्र साहू, बिकेश साहू को पुलिस ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगने पर एएसपी संजय कुमार ध्रुव, सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल, टीआई विशाल सोन की टीम ने आरोपियों को पकड़ने जगह-जगह दबिश दी। जिसके चलते इस हत्याकांड में पुलिस एक आरोपी गिरफ्तार हुआ। बाकी फरार है।

बताया जा रहा है कि मृतक राकेश हाल में जेल से छूटकर आया हुआ था। एएसपी संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि हत्या करने वाले एक युवक को पुलिस ने तुरंत ट्रेस कर गिरफ्तार किया है। जबकि, तीन आरोपी फरार हैं। मृतक डेयरी का काम करता था। खबर लगने पर तुरंत छावनी पुलिस टीम पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुटी रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

दुर्ग पुलिस ने मारपीट और लूट के फरार आरोपी...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए रात को राहगीर का रास्ता रोककर...

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी: यातायात नियम...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग SP के निर्देश पर इस वर्ष पिछले 4 महीने में में कुल 280 ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लापरवाह वाहन चालकों के लायसेंस...

पति का दोस्त बना हैवान: 2 साल के बच्चे...

पति का दोस्त बना हैवान क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले...

ट्रेंडिंग