रिसाली, संजय सिंह। दुर्ग के रिसाली से हत्या की खबर आ रही है। हिंद नगर बाजार पारा तालाब के पास स्थित नया तालाब के पास मोहन ताम्रकार की धारदार वस्तु से मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार 45 वर्षीय मोहन ताम्रकार जिसका घर इस तालाब के नजदीक है। वे अपने घर के पीछे जहां नशेड़ियों का अड्डा रहता है उसे हटाने के लिए कहने गए थे। नशे में लिफ्ट युवक से उनकी कहा सुनी हो गई जिसके बाद युवक ने मोहन को गाली दे दिया और मोहन ने जाकर युवक के दो थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद आक्रोश में आकर नशेड़ी डोमेंद्र ने शराब की बोतल फोड़कर मोहन के सीने में हमला कर दिया। हृदय में आई गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। ये पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।

यह घटना दोपहर एक से 01:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। उसके तुरंत बाद मोहन ताम्रकार को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मोहन के परिवार में पत्नी एक बेटा और एक बेटी है। बेटा मोहन के साथ ही मिस्त्री का काम करता था। परिवार में मोहन अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। जिस वक्त हत्या हुई बेटा शुभम राजनांदगांव गया हुआ था फोन पर सूचना मिलने पर वह वापस लौटा और सीधा अस्पताल पहुंचा।

पुलिस मामले के शिवाजी चौक रिसाली निवासी आरोपी डोमेन्द्र के विरुद्ध 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है। आरोपी को घटना के तत्काल बाद पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
