Bhilai Times

दुर्ग में सरपंच पति की हत्या!: मंत्री के थे खास समर्थकों में से एक…नहाने के लिए निकला था, नदी किनारे मिली लाश…शरीर में था सिर्फ अंडरवियर, कई जगहों पर चोट के निशान

दुर्ग में सरपंच पति की हत्या!: मंत्री के थे खास समर्थकों में से एक…नहाने के लिए निकला था, नदी किनारे मिली लाश…शरीर में था सिर्फ अंडरवियर, कई जगहों पर चोट के निशान

भिलाई। घर से नहाने नदी के लिए निकले सरपंच पति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट के भी निशान पाए गए है। पुलिस ने शव का शिनाख्त कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

लिटिया पुलिस ने बताया शिवतीर्थ ग्राम डोड़की निवासी और शिव कोकडी की सरपंचल बीना बाई निषाद के पति कौशल निषाद घर से आमनेर नदी नहाने के लिए निकला था। लेकिन काफी देर होने के बाद भी कौशल घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन करते हुए नदी पहुच गए। जहां कौशल का कपड़ा और चप्पल बाहर पड़ा मिला। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची लिटिया पुलिस ने खोज करना शुरु किया।

 करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद कौशल की लाश नदी किनारे रेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली। कौशल के नाक, कान से खून निकला पड़ा था। सीने में किसी लकड़ी या अन्य चीज से वार के निशान भी पड़ा मिला। कौशल को घसीटने का भी पुलिस को निशान मिला है। इसे देख पुलिस हत्या की आशंका व्यक्त कर रही है। मृतक कौशल निषाद की पत्नी सरपंच है। मृतक कौशल निषाद मंत्री रविन्द्र चौबे के खास समर्थक थे।

बताया जा रहा है कि मृतक कौशल निषाद ने ग्राम शिवकोकडी में शिव तीर्थ के नाम से प्रचलित है। जहां पर मंत्री के साथ काफी फ्लेक्स लगवाया था। फ्लेक्स लगाने के दो दिन बाद उसकी संदिग्ध स्थिति में लाश मिलने के बाद कई तरह के संदेह को जन्म दे रहा है। लिटिया पुलिस घटना के बाद से संदिग्धों से पूछताछ करने का मन बना लिया है।

आसपास कुछ जगहों पर सीसी कैमरा भी लगा है उसे खी खंगाला जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ,जिला कांग्रेस महामंत्री राजीव गुप्ता,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष जीवन वर्मा समेत अन्य कांग्रेसियों ने मांग किया है कि घटना को अंजाम देने वाले पर कड़ी कार्रवाई हो। 

लिटिया चौकी प्रभारी सोमेश सिंह ने बताया कि नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस टीम रवाना किया। शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी गई शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान भी है। पीएम के लिए भेजा गया है। उसमें जो भी तथ्य सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


Related Articles