CG – सहकारी समिति के अध्यक्ष की हत्या: युवक ने डंडे से पीट-पीटकर की हत्या… बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी किया हमला… भागते वक्त गिर गया आरोपी का मोबाइल, जांच में जुटी पुलिस

Murder of the chairman of the co-operative society

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा के केसोकोडी में सहकारी समिति के अध्यक्ष की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की अज्ञात युवक ने डंडे से पीट-पीटकर अध्यक्ष को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं बीच-बचाव करने आई अध्यक्ष की पत्नी पर भी डंडे से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है, लेकिन उसका मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर इसके आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोयलीबेड़ा ब्लॉक के केसोकोडी गांव का है।

बताया जा रहा है कि बीती रात कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ढूंढा वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष सोनसाय दुग्गा (62 वर्ष) के घर में अज्ञात युवक घुस आया और उनके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। सोनसाय की पत्नी जब बीच-बचाव करने आई, तो आरोपी ने उसके ऊपर भी डंडे से वार किया और मौके से भाग निकला। इस बीच आरोपी का मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही गिर गया।

मृतक सोनसाय दुग्गा की पत्नी ने आरोपी का चेहरा पहचानने का भी दावा किया है। घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को हुई, गंभीर रूप से घायल सोनसाय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भानुप्रतापपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सहकारी समिति के अध्यक्ष की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस को अंदेशा है कि आपसी विवाद में उनकी हत्या की गई है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मौके से बरामद मोबाइल से आरोपी की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

ट्रेंडिंग