नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2023 की सूची जारी; पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 25 स्टूडेंट का चयन भिलाई के इस SAGES से

भिलाई। नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2023 की सूची जारी कर दी गई है। पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 25 विद्यार्थी का चयन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालाजी नगर खुर्सीपार से हुआ है।

इस परीक्षा में जी तनुश्री ने 125 अंक, तृषा दत्त ने 119 अंक, नमन सिंह ने 108 अंक प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं अन्य चयनित छात्र छात्राएं वैभव सिंह, पायल कुमारी, इप्सिता साहू, कृष्णा साहू, अंकित ओझा, जैबा अरशद , जी प्रणीता राव ,शुभम कुमार , शुभम कुमार, चौधरी वंदना साहू ,जा लावण्या, महेशा , आयुषी दास , अक्षत ओझा ,लकी वैध, मनीषा कुमारी, लव कुमार सिंह ,रोशन कुमार, रिया चक्रवर्ती, मोहम्मद एहसान खान, राधिका साहू ,जया यादव, छवि ठाकुर है।