युकां प्रदेश महासचिव जुल्फिकार के घर पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु

भिलाई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्होंने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के परिवार से मुलाकात कर उनका हलचल जाना। इसके अलावा उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जुल्फिकार के घर भी जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय ने छत्तीसगढ़ की हालात और राजनीति पर समर्थकों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान शेषनारायण ओझा छत्तीसगढ़ प्रभारी, निखिल द्विवेदी, एकांश बंछोर, नीरज पाण्डेय nsui अध्यक्ष, आदित्य सिँह, इमाम खान, शिखा रॉय, नेतराम साहू, भास्कर दुबे आदि मौजूद रहे।