भिलाई में राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप का शुभारंभ: अन्य खेलों की तरह अब योग में भी मिलेंगे सारे पुरस्कार… 12 राज्यो से आए हैं 300 से ज्यादा पार्टिसिपेंट

भिलाई। एशियाई और राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त संस्था छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ एवं योग लंगर समिति भिलाई के तत्वाधान में चौथी सब जूनियर जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स एंड बॉयज नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज 28 मार्च को हुआ सेक्टर-6 भिलाई बीएसपी स्कूल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथि वक्ताओं ने योग के महत्व को बताया और बच्चों में इस भावनाओं को लेकर आगे बढ़ाने कहा।

मुख्य अतिथि नरेंद्र बंछोर, (अध्यक्ष ओ ए सेल भिलाई) ने कहा कि जो बच्चे योग कर रहे हैं वह आजीवन स्वस्थ रहेंगे भारतीय सनातन परंपरा में योग का बहुत महत्व है नियमित योग करने के बहुत फायदे हैं योग को जीवन में उतारना होगा। प्रेम निरंजन खेल संघ के अरुण पंडा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि फेडरेशन ने हमें आयोजन का मौका दिया। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स एवं योग लंगर समिति के अशोक माहेश्वरी का धन्यवाद दिया। एन वाई एस एफ के योग शिरोमणि गोपाल ने कहा कि योग में महारत हासिल करने वालों के लिए अब सरकार वो सारे अवार्ड देगी जो अन्य खेलों में देती है, सरकार ने अब योग से जुड़े प्रशिक्षक एवं अन्य के लिए पद्मश्री तक के पुरस्कार के लिए भी रास्ते खोल दिए हैं।

कार्यक्रम में असम के प्रतिभागियों ने एक अभूतपूर्व प्रदर्शन कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। अध्यक्षता राधे गोविंद बाजपेई ने किया। उक्त मौके पर डॉक्टर संजीव शुक्ला (रुंगटा ग्रुप), हर्ष मंत्री, योग शिरोमणि गोपाल, रमेश लोहान , डीके शर्मा, शशीकांत जैन, नलिन नाथ नेशनल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन से उपस्थित रहे। वहीं अन्य गणमान्य श्री नरेंद्र नाथ वैदिक धनाद संस्थान, योग गुरु अशोक महेश्वरी, केशव बंछोर रिसाली निगम सभापति, अरुण पंडा, कमलेश मित्र, पार्षद संजू नेताम प्रवीण कुमार चोपड़ा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन रीना पाटिल,मंजू चंदेल ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग