छत्तीसगढ़ में शराब की नई दरें लागू: नई आबकारी नीति के चलते बदलाव… महंगी हुई शराब, रेट लिस्ट हुई जारी… देखिये अब किस ब्रांड में कितने देने होंगे पैसे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति 1 अप्रैल से लागू हो गई। इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। शराब के एक पव्वै से लेकर बोतल तक में 10 रुपए से लेकर 200 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसमें शराब की क्वालिटी के हिसाब से दाम में बढ़ोतरी की गई है। अलग-अलग कंपनियों की बोतल, अद्धी और पाव की नई कीमतें भी सामने आ गई हैं।