16.21 करोड़ के प्रोजेक्ट में देरी पर भड़के विधायक वोरा: आईलैंड के रूप में होना है ठगड़ा बांध का निर्माण…वोरा बोले-बारिश से पहले कंप्लीट करें काम, दुर्ग-भिलाई के लोगों को मिलेगा बड़ा पिकनिक स्पॉट

भिलाई। क्लीन सिटी के लिए दुर्ग का ठगड़ा बांध अनूठे पिकनिक स्पॉट के रूप में आकार लेने लगा है। किन्तु निर्माण की धीमी गति से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा नाखुश हैं। 16 करोड़ 21 लाख की लागत से यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए सेहत एवं मनोरंजन का इंतजाम करने की योजना प्रस्तावित है किंतु अभी तक बांध अपने स्वरूप में नजर नहीं आ रहा है।

निर्माण प्रारंभ होने को लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक एक भी फेस पूर्ण नहीं हो पाने पर विधायक वोरा ने स्थल पर ही अधिकारियों की चौपाल लगा कर अंतिम रूपरेखा तैयार करने के सख्त निर्देश दिए। वोरा , महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी एवं पूरे निगम अमले के साथ स्थल पर पहुंचे एवं जल्द से जल्द स्पॉट को पूर्णता की ओर लेजाने आखरी चरण की कार्ययोजना पर चर्चा की।

वोरा ने निविदा एजेंसी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के पूर्व आइलैंड एवं गहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए जिससे लोग बोटिंग का आनंद लेते हुए पानी के बीच निर्मित आइलैंड तक पहुंच सकें साथ ही परिवारजनों के साथ पिकनिक के लिए पहुंचे लोगों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो।

पर्यटन स्थल लोगों के सेहत से भी जुड़ा रहता है इवनिंग मॉर्निंग वॉक के साथ साइकलिंग एवं जॉगिंग ट्रैक बन जाने के बाद जल्द ही अंतिम चरण के कार्य निपटाए जाएं जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण कराया जाएगा।

आयुक्त ने बताया कि 7 करोड़ 22 लाख की राशि अब तक खर्च की जा चुकी है अब फिनिशिंग में पाथवे, फूड प्लाजा, पार्किंग, रेलिंग, टॉयलेट, वाटर सप्लाई लैंड स्केपिंग एवं बच्चों की खेल सामग्री का काम कराया जाएगा। जिस पर वोरा ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जनभावनाओं के अनुरूप ट्विन सिटी के हृदय स्थल पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों के साथ दादा दादी नाना नानी पार्क के संधारण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं एक सप्ताह के अंदर योगा एवं जुम्बा के लिए तैयार करने निर्देशित किया। इस दौरान पार्षद अमित देवांगन, शंकर ठाकुर, कुमारी साहू, उषा ठाकुर, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, गोलू गुप्ता कार्यपालन अभियंता प्रकाश थवानी, अभियंता वी पी मिश्रा, पंकज साहू मौजूद थे


Exit mobile version