- दुर्ग संभाग के बालोद जिले का है पूरा मामला
- तालाब किनारे झाड़ियों में नाजुक अवस्था में मिला शिशु

बालोद। “जाको राखे साईंया मार सके ना कोय” आपने ये कहावत जरूर सुनी होगी। कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग संभाग के बालोद जिले में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा के पास तालाब किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु को नाजुक अवस्था में मरने के लिए छोड़ दिया गया था। बताया जा रहा है कि, किसी अज्ञात द्वारा छोड़ दिया गया था।

बताया जा रहा है कि, नवजात बच्चे को सफाई कर्मचारी ने देखा और सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऐसे कृत्य करने वाले की तलाश की जा रही है। वहीं जानकारी प्राप्त होते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद अस्पताल पहुंच कर शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर उपस्थित डॉक्टर को समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया।


