जेंटलमैन ग्रुप द्वारा नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम; वैशाली नगर में 80 किलो लड्डू से तौले गए नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन

भिलाई। जेंटलमैन ग्रुप शांति नगर-वैशाली नगर द्वारा नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन का नागरिक अभिनंदन एवं 75 किलो लड्डू के द्वारा उनका तुलादान किया गया। आम जनता के बीच में उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जेंटलमैन के सभी सदस्य विपिन गिरी, अनिल अग्रवाल, कैलाश, पप्पू, सतीश अग्रवाल, प्रेम पांडे बग्गा, कमल चौहान, आर एस प्रसाद मिश्रा, सिद्धार्थ कोठरी, उमेश सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, चौहान, आर सी गोयल अगरवाल समाज सियान सदन महिला मंडल के सदस्य मंदिर समिति जितेंद्र शर्मा सतवीर अग्रवाल, पूर्व पार्षद ललित मोहन इत्यादि लोग मौजूद रहे।