भिलाई। दुर्ग पुलिस ने सिंगर नीलेश डाहरे हत्याकांड में एक और आरोपी को पकड़ा है। अब तक 9 आरोपी पकड़े गए हैं। यह आरोपी 10वां है। जिसकी तलाश दुर्ग पुलिस को लंबे समय से थी। स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि इमामबाड़ा सिमगा जिला बलौदाबाजार निवासी नईम खान 25 वर्ष सातिर अपराधी है। जो आरोपी अमरदीप उर्फ मोंटू महेश्वरी के मोटिवेशन गैंग का सक्रिय सदस्य है। गांव के आसपास 20-25 गांव में इनका आतंक फैला रखा था।

- गौरतलब हो कि स्मृति नगर के मकान में किराए में रहने वाला नीलेश डाहरे का हत्या कर लाश को टूकड़ों में नदी में बहाने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अब तक अमरजीत उर्फ मेंटू महेश्वरी, हरेन्द्र उर्प फोकली, वरुण सोनकर, भोजराज निषाद, मनीष राव गायकवाड, भूपत साहू, हरिश उर्फ राजा निषाद, अभिषेक एक्क, अभिषेक जंघेल को पहले से गिरफ्तार किया था।

- नीलेश हत्याकांड में कुल 10 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।
- इस कार्रवाई में टीआई दुर्गेश शर्मा, चौकी प्रभारी युवराज देशमुख, उपनिरिक्षक एलएस वर्मा, आरक्षक आशीष यादव,जयनारायण यादव, संजीव ओझा तका अह्म योगदान रहा है।
- यह केस पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग था। जिसे पुलिस ने सॉल्व कर लिया है।

- इससे पहले दुर्ग पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस करके मामले का खुलासा किया था।
- जिसमें पूरी कहानी का जिक्र किया गया था।

