रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा के लिए बिगुल बज चुका है। आज से छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है। आज से उम्मीदवार नामांकन फॉर्म खरीदे और जमा किए जा सकते हैं। 20 अक्टूबर तक नामांकन की आखिरी तारीख है। यानी आज से 20 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं।
नामांकन के वक्त सिर्फ पांच व्यक्ति और तीन वाहनों की अनुमति मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं 3 दिसंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।