
संजय सिंह, भिलाई। वर्चुअल रियलिटी (VR) आज के दौर में फ्यूचर है। VR के द्वारा आप एक जगह बेथ किसी भी दूसरे जगह का एक्सपीरियंस ले सकते है। ऐसा ही एक इनोवेशन टेक-एक्सआर प्रा. लिमिटेड भोपाल ने किया है। VR टेक्नोलॉजी के माध्यम से श्री महाकाल मंदिर उज्जैन की भस्म आरती और श्री ओंकारेश्वर जी की दिव्य झलक का अनुभव किया जा सकता है।

कंपनी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, यह टेक्नोलॉजी उन भक्तों या ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो इस दिव्य अनुभव को प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन उज्जैन नहीं जा सकते है। यह तकनीक इन पवित्र दर्शन का बिल्कुल यथार्थवादी, जीवंत और अद्भुत अनुभव प्रदान करती है।

इस तकनीक को छत्तीसगढ़ में पहली बार मंजूमिश्रा ने लाया है। ये दर्शन रुआ बांधा मंदिर भिलाई तथा राम मंदिर वीआईपी रोड रायपुर मे किये जा सकते है। इन्हें आप 10-12 लोगों का ग्रुप बना कर भी अपने स्थान पर बुला सकते है।


