बड़ी खबर: अब 10 सितंबर तक कर सकते है CG-TET के लिए आवेदन: 18 सितंबर को होगी परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नियंत्रक ने बताया है कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG-TET ) 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुक्रम में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (TTC) में प्रेवशित एवं अध्ययनरत अभ्यर्थियों को भी TET- 2022 में भाग लेने की पात्रता होगी। संचालक, राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के पत्र के अनुक्रम में TET .2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 6 सितम्बर 2022 से बढ़ाकर 10 सितम्बर 2022 तक कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन पूर्व में निर्धारित 18 सितम्बर 2022 को ही ली जाएगी।

Exit mobile version