2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस की छात्र संगठन: NSUI ने 50 हजार फर्स्ट टाइम वोटर को मेम्बरशिप दिलाना का रखा लक्ष्य…प्रदेश सचिव शिवांग साहू ने कहा- फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24

भिलाई। छत्तीसगढ़ में 2023 को विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की छात्र संगठन NSUI युवाओं को जोड़ने की तैयारी में लग गई है। NSUI ने पहली बार वोट करने वाले 18 साल के वोटरों को रिझाने का काम शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई सभी महाविद्यालयों में अपने संगठन को मजबूत करने 18 साल पूरा करने वाले सभी फर्स्ट टाइम वोटर कॉलेज स्टूडेंट्स को सरकार की योजना की जानकारी दी जा रही है।

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर: NSUI प्रदेश सचिव शिवांग साहू
NSUI प्रदेश सचिव शिवांग साहू ने बताया कि एनएसयूआई कि सदस्यता अभियान फॉर्म जमा करने का अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 तक है। शिवांग साहू ने कहा कि, हम कॉलेज सभी कॉलेज पहुँच रहें है। तमाम महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स विश्वास व नई ऊर्जा के साथ एनएसयूआई में सदस्यता दर्ज कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई छत्तीसगढ़ नीरज पांडेय के नेतृत्व में हम पूरे छत्तीसगढ़ के महाविध्यालय में यह अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई का संगठन अब और भी भव्य रूप लेने की ओर बढ़ रहा।

राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई के आशीष यादव का कहना है कि पूरे प्रदेश में एनएसयूआई के द्वारा मेंबरशिप बढ़ाने का कैंपेन चल रहा है, सभी कॉलेजों में एनएसयूआई के द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र छात्राओं को जोड़ा जाएगा, इसके लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई।

आगामी चुनाव पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर अध्यक्ष और कमेटी का गठन करेंगे, यही जो एक्टिव लोग होंगे, आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। दुर्ग जिले में 50 हज़ार छात्र छात्राओं को जोड़ने का लक्ष्य रखे हैं।

Exit mobile version