दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्र अब भी चाहते हैं ऑनलाइन एग्जाम: NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव

भिलाई। दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्र अब भी चाहते हैं कि उन्हें ऑनलाइन एग्जाम का मौका दिया जाए। इसके लिए छात्र काफी आक्रोशित हैं। हर मोर्चे पर विरोध कर रहे हैं। आज एक बार फिर दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर आ गए।

सड़क के साथ-साथ यूनिवर्सिटी का घेराव करने पहुंच गए। आज एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने धरना दिया। जमकर नारेबाजी की और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और साइंस कॉलेज अध्यक्ष आदित्य नारंग व एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सह-सचिव आकाश कन्नौजिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्ष 2021 व 22 में विश्वविद्यालय व उससे सबंद्ध सभी महाविद्यालयों में परीक्षा को ऑनलाइन कराए जाने की मांग की जा रही है।

इसी को लेकर एनएसयूआई के छात्रों द्वारा सोमवार को हेमचन्द यूनिवर्सिटी दुर्ग का घेराव किया गया। कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। इसके चलते विश्वविद्यालय ने साल भार ऑनलाइन पढ़ाई करवाई है।

ऑनलाइन पढ़ाई होने से टीचर्स और स्टूडेट्स सभी को कठिनाइयों के बीच अपना कोर्स पूरा करना पड़ा है। इसे देखते हुए वर्ष 2021 व 22 में महाविद्यालयों में होने वाली समस्त परीक्षाओं को भी ऑनलाइन पद्धति से कराया जाना चाहिए।

इसी मांग को लेकर सोमवार को एनएसयूआई के छात्र छात्राओं के द्वारा दुर्ग हेमचंद विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से अभी गया नहीं है ऐसे में छात्र सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से नहीं कर पाएंगे।

इसे देखते हुए राज्य सरकार महाविद्यालय की समस्त परीक्षाओं को ऑनलाइन पद्धति से ले। ज्ञापन लेते हुए विश्वविद्यालय की कुलपित अरुणा पल्टा ने उनके ज्ञापन को सरकार को भेजने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: दुर्ग में हुई नोडल अधिकारीयों की...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने अवसर प्रदान किया जाएगा। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जिला...

CG – स्कूल के समय में हुआ बदलाव: DEO...

CG धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई-हायर सेकेंडरी...

भिलाई आ रहे पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन… रूंगटा...

भिलाई। पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई में क्रिकेट के गुण बताएँगे। वे रूंगटा...

आत्मानंद संविदा शिक्षक संघ ने CM और राज्यपाल के...

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के आह्वाहनानुसार व दुर्ग संभाग अध्यक्ष नवी मोजेश के...

ट्रेंडिंग