दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्र अब भी चाहते हैं ऑनलाइन एग्जाम: NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव

भिलाई। दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्र अब भी चाहते हैं कि उन्हें ऑनलाइन एग्जाम का मौका दिया जाए। इसके लिए छात्र काफी आक्रोशित हैं। हर मोर्चे पर विरोध कर रहे हैं। आज एक बार फिर दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर आ गए।

सड़क के साथ-साथ यूनिवर्सिटी का घेराव करने पहुंच गए। आज एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने धरना दिया। जमकर नारेबाजी की और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और साइंस कॉलेज अध्यक्ष आदित्य नारंग व एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सह-सचिव आकाश कन्नौजिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्ष 2021 व 22 में विश्वविद्यालय व उससे सबंद्ध सभी महाविद्यालयों में परीक्षा को ऑनलाइन कराए जाने की मांग की जा रही है।

इसी को लेकर एनएसयूआई के छात्रों द्वारा सोमवार को हेमचन्द यूनिवर्सिटी दुर्ग का घेराव किया गया। कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। इसके चलते विश्वविद्यालय ने साल भार ऑनलाइन पढ़ाई करवाई है।

ऑनलाइन पढ़ाई होने से टीचर्स और स्टूडेट्स सभी को कठिनाइयों के बीच अपना कोर्स पूरा करना पड़ा है। इसे देखते हुए वर्ष 2021 व 22 में महाविद्यालयों में होने वाली समस्त परीक्षाओं को भी ऑनलाइन पद्धति से कराया जाना चाहिए।

इसी मांग को लेकर सोमवार को एनएसयूआई के छात्र छात्राओं के द्वारा दुर्ग हेमचंद विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से अभी गया नहीं है ऐसे में छात्र सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से नहीं कर पाएंगे।

इसे देखते हुए राज्य सरकार महाविद्यालय की समस्त परीक्षाओं को ऑनलाइन पद्धति से ले। ज्ञापन लेते हुए विश्वविद्यालय की कुलपित अरुणा पल्टा ने उनके ज्ञापन को सरकार को भेजने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई के युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी...

भिलाई। भिलाई में ग्रेजुएट पास स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। अगर, आप भी ग्रेजुएट हैं और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी तलाश...

भिलाई में 28 से होने जा रहा सबसे बड़ा...

भिलाई। भिलाई में दैनिक भास्कर समूह के रेडियो स्टेशन 94.3 मायएफएम और वेदांतु लर्निंग सेंटर द्वारा आजोजित होने वाले तीन दिवसीय माई एडु फेस्ट...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

World Telecommunication and Information Society Day पर भिलाई में...

भिलाई। द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई शाखा द्वारा विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के टेलीकॉम विभाग...

ट्रेंडिंग