VIDEO- महादेव BOOK के खिलाफ कार्रवाई से NSUI और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गदगद…बैंड बाजा बजाते हुए पहुंचे SP डॉ. पल्लव से मुलाकात करने, भेंट किया गुलदस्ता

भिलाई। एनएसयूआई भिलाई के पदाधिकारियों ने आज पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का सम्मान किया । ढोल नगाड़े के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के साथ मिलकर रैली निकालकर एसपी अभिषेक पल्लव जिंदा बाद, पुलिस प्रशासन जिंदा बाद के नारे लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे।


कार्यालय पहुंचकर उन्होंने एसपी से मुलाकात की। गुलदस्ता भेंट किए। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करते हुए आभार जताया।
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक का सम्मान करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने शहर को नशा मुक्त और जुआ सट्टा जैसे अवैध कारोबार से सुरक्षित रखने के लिए अभियान छेड़ा है उसके लिए हम सब हृदय से आभार व्यक्त करते है।

एनएसयूआई के पदाधिकारी आशीष यादव ने कहां की पूरे जिले में ऑन लाइन जुआ सट्टा का अवैध कारोबार चल रहा है और इसमें जो भी लोग शामिल है एनएसयूआई उसका विरोधी है। एनएसयूआई के किसी भी कार्यकर्ता को जुआ सट्टा शराब नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों से कोई सरोकार नहीं है और एनएसयूआई एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से यही मांग करती है कि वे जिस तरह से नशा और अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं

वह अभियान लगातार जारी रहे। और जो भी दोषी या अपराधी पाए जाते हैं।उनके खिलाफ सख्त से सख्त बड़ी कार्रवाई की जाए। साथियों उन्होंने एसपी से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में जितने भी साइबर क्राईम हो रहे हैं साइबर फ्रॉड हो रहे हैं।

उसकी रोकथाम के लिए और लोगों को इससे संबंधित जानकारी देने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एनएसयूआई पुलिस विभाग की साइबर टीम के साथ मिलकर काम करेगी और जगह-जगह में कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाएगी।

यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंह के के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के साथ मिलकर भिलाई विधानसभा अध्यक्ष संगम यादव, फतेह सिंह ,अमन सोनी, मोहम्मत मुजमिल,कारण वैष्णव ,अमोल वर्मा , प्रशांत राव,विशाल मार्टिन,अक्षय कुर्रे ,साहिल विश्वकर्मा,लकेश,रोहन ताम्रकार ,साजिद ,प्रशांत,राजा , साहिल, आयु के उपस्तिथि में संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग