NTPC Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन में निकली हैं भर्तियां… 28 अक्टूबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट… ऐसे करे आवेदन

डेस्क। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. संगठन ने रोजगार समाचार अक्टूबर (19-25) 2024 में डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड किया है. भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 50 पद भरे जाने हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एनटीपीसी भर्ती 2024 अधिसूचना
जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) पदों के लिए डिटेल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

एनटीपीसी 2024 के लिए जरूरी तारीखें
जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और आप नीचे दिए गए शेड्यूल को फॉलो कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 28 अक्टूबर, 2024

एनटीपीसी जूनियर एग्जीक्यूटिव 2024 वैकेंसी डिटेल
भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 50 जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) पद भरे जाने हैं. कैटेगरी वाइज पदों की डिटेल के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) 50 पद

एनटीपीसी 2024 पात्रता मानदंड
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज/ संस्थान से कृषि विज्ञान में बीएससी डिग्री होनी चाहिए.
पदों की शैक्षिक योग्यता/ पात्रता की डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन लिंक देखने की सलाह दी जाती है.

एनटीपीसी जूनियर एग्जीक्यूटिव 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से उपलब्ध निर्धारित आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https://careers.ntpc.co.in/ पर जाएं

स्टेप 2: होमपेज पर NTPC भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: जरूरी डिटेल प्रदान करें.

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म जमा करें.

स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें.

स्टेप 6: कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट रखें.