CG – नर्स ने की आत्महत्या: मोबाइल पर बात करते हुए रो रही थी… फिर घर जाकर फांसी लगाकर कर ली सुसाइड… प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में एक नर्स के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राइवेट अस्पताल की नर्स ने फांसी लगा ली है। ड्यूटी के दौरान वह एक दिन पहले अपने मोबाइल से किसी से बात करते हुए रो रही थी और मानसिक तनाव में थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते नर्स ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस ने जांच के लिए उसके मोबाइल को जब्त किया है। मोबाइल की जांच से उसके आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। मामला सिविल लाइन थाने का है।

जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के बड़े बरर निवासी ललिता ध्रुव (22) सकरी क्षेत्र के प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स थीं। वह मंगला स्थित बृजविहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी।

शाम वह ड्यूटी से किराए के रूम में लौटी थी। इसके बाद उसके साथ काम करने वाली रूम पार्टनर ड्यूटी से वापस आई, तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उसने दरवाजा खुलवाने के लिए काफी देर तक आवाज दी। मोबाइल से भी कॉल किया, पर जवाब नहीं मिला।

पुलिस ने मोबाइल जब्त कर कमरे को किया सील
संदेह होने पर युवती ने आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही ललिता के बड़े भाई नेपाल सिंह को भी बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोला गया।

अंदर कमरे में ललिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। ललिता के भाई नेपाल सिंह ने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सुबह शव का पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। ललिता के मोबाइल को भी जब्त किया है।

एक दिन पहले फोन पर रो रही थी नर्स
TI परिवेश तिवारी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ और जांच में पता चला है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने आत्महत्या की होगी। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि एक दिन पहले वह मोबाइल में किसी से बात करते हुए रो रही थी।

ललिता बीते कुछ दिनों से मोबाइल पर किसी से लगातार बात करती थी और मानसिक तनाव में भी थी। TI तिवारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मोबाइल की जांच की जाएगी। इसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अवैध खनन के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन…...

दुर्ग। अवैध मुरुम खनन को लेकर युवा कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में दुर्ग ग्रामीण विधायक का पुतला फूंका गया।...

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का ‘‘ऑपरेशन सुरक्षा’’ अभियान… लगातार चेकिंग...

दुर्ग। दुर्ग यातायात पुलिस ने "ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत चार दिनों में 856 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस अभियान का...

CG – स्कूल के समय में हुआ बदलाव: DEO...

CG धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई-हायर सेकेंडरी...

भिलाई में 4 बच्चों की मां ने दी अपनी...

भिलाई। भिलाई के कैंप-2 में एक चाट बच्चों की मां ने अपनी जान दे दी। मृतिका का शव पिछले 3 दिन से मरचुरी में...

ट्रेंडिंग