छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता: युवतियों ने छोटे-छोटे कपड़े पहनकर जमकर किया अश्लील डांस… दुर्गा पंडाल भी करीब, परमिशन भी नहीं लिए… अब होगी कार्रवाई!

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में हाल ही में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस की प्रस्तुति ने विवाद खड़ा कर दिया है। यह घटना 4 अक्टूबर को हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, नर्मदापुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी। जिस ऑर्केस्ट्रा पार्टी ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, वह रायगढ़ का बताया गया है। इसमें रायगढ़ के शिव शिवम लोककला मंच, ऑर्केस्ट्रा एवं डांस ग्रुप की युवतियों ने छोटे-छोटे कपड़े पहनकर जमकर अश्लील डांस किया।

स्थानीय युवाओं के एक समूह ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें अनुमति के बिना ही ऑर्केस्ट्रा ग्रुप को बुलाया गया। कार्यक्रम में रायगढ़ से आए ऑर्केस्ट्रा ने अश्लील गाने और फूहड़ डांस प्रस्तुत किया, जिसमें कलाकारों ने छोटे कपड़े पहनकर डांस किया। यह सब उस समय हुआ जब पास में ही दुर्गा पूजा का आयोजन चल रहा था, लेकिन इस कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समिति का कोई संबंध नहीं था।

सीतापुर के एसडीएम रवि राही ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने पुष्टि की कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित ऑर्केस्ट्रा पार्टी तथा आयोजकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दे रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version