24 साल बाद ओड़िसा को मिला नया CM: मोहन होंगे नए मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम भी होंगे

डेस्क। केंद्र में सत्ता गठन के बाद ओडिशा में भी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीजेपी ने ओडिशा में मोहन माझी को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. ओडिशा में भी बीजेपी ने एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लगाया है. ओडिशा के दो डिप्टी सीएम होंगे, जिनमें से एक महिला हैं. पार्वती परीडा और केवी सिंह देव राज्य के डिप्टी सीएम होंगे.

ओडिशा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बहुमत का जादूई आंकड़ा हासिल करते हुए नवीन पटनायक के बीजू जनता दल को सत्ता से बेदखल किया है. नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वो इस पद पर 24 साल और 98 दिन तक रहे. हाल ही में हुए चुनावों में सफलता मिलने के बाद बीजेपी ने अब मोहन माझी को मुख्यमंत्री चुना है. इसी के साथ राज्य को लगभग ढाई दशक बाद नया मुख्यमंत्री मिला है.

मोहन माझी आदिवासी समाज से आते हैं और बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाते हुए इस समाज में अपनी पकड़ मजबूत करने की ओर भी कदम उठाया है. माझी ओडिशा की क्योंझर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं और ये सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. उन्होंने इस सीट से बीजू जनता दल के नीना माझी को 11 हजार 577 वोट से मात दी थी. 52 वर्षीय माझी चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

पार्वती परीडा और केवी सिंह देव बनेंगे डिप्टी सीएम

वहीं राज्य की नई डिप्टी सीएम पार्वती परीडा निमापारा से विधानसभा चुनाव जीती हैं. उन्होंने बीजेडी के दिलिप कुमार नायक को 4588 वोट से मात दी थी. ओडिशा के दूसरे डिप्टी सीएम बनने जा रहे कनक वर्धन सिंह देव पटनगढ़ से विधायक हैं और उन्होंने एक करीबी मुकाबले में बीजेडी के सरोज कुमार मेहर को 1357 वोट से मात दी थी.

जानें विधानसभा में किस पार्टी के पास हैं कितनी सीट

ओडिशा में हाल ही में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हुए थे. 147 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी ने बहुमत का जादूई आंकड़ा पार करते हुए 78 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं ढाई दशक से सत्ता में काबिज बीजू जनता दल महज 51 सीटों पर सिमट कर रह गई. कांग्रेस को 14 और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कस्वादी को एक सीट मिली. ओडिशा में इसबार तीन उम्मीदवार निर्दलीय भी चुनाव जीते थे.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...