CG – अधिकारी बर्खास्त: CEO का डिजिटल सिग्नेचर इस्तेमाल कर कार्यक्रम अधिकारी ने किया 4.20 करोड़ का गबन… कलेक्टर ने की सेवा समाप्त

Officer dismissed

कोरबा। मनरेगा के कार्यो में करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार के मामले में कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम अधिकारी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर मनरेगा की योजना में फर्जीवाड़ा कर करीब 4.20 करोड़े रूपये का भुगतान जारी कर दिया था। जांच में हुए इस खुलासे और पुष्ट सबूत के बाद कार्यक्रम अधिकारी के संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर कलेक्टर अजीत वसंत ने दोषी कार्यक्रम अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड का है। बताया जा रहा है कि यहां कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदस्थ एम.आर.कर्मवीर इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। पिछले लंबे समय से पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ रहने के दौरान कर्मवीर ने मनरेगा के कार्यों में जमकर न केवल घालमेल किया, बल्कि अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पैसों का आहरण भी किया गया। उनके कार्यों को लेकर कई तरह की शिकायतें रहीं।

आपको बता दे पोड़ी उपरोड़ा जनपद में पदस्थ तत्कालीन जनपद सीईओं भुनेश्वर सिंह राज जो कि अभी डीएमएफ घोटाला मामले में सलाखों के पीछे हैं, इनकी पदस्थापना के दौरान भी कर्मवीर ने काफी भ्रष्टाचार कर आर्थिक अनियमितता को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि जनपद सीईओं और कार्यक्रम अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से मनरेगा की राशि जारी हुआ करती थी। इस बीच जब सीईओं भुवनेश्वर राज का तबादला हो गया और उनके स्थान पर राधेश्याम मिर्झा पोड़ी उपरोड़ा के सीईओं बनाकर भेजे गए।

तब मिर्झा के कार्यकाल में कार्यक्रम अधिकारी कर्मवीर ने तबादला के बाद जा चुके भुनेश्वर राज के डिजिटल सिग्नेचर और अपने हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर मनरेगा की राशि जारी की गई। इसकी जानकारी जब सीईओं मिर्झा को हुई, तो उन्होंने इस पर जांच बैठा दी। कर्मवीर ने इस पूरे प्रकरण से बचने के लिए अपना तबादला पोड़ी से कटघोरा करा लिया गया। लेकिन विभाग की जांच जारी रही।

जांच कमेटी ने कर्मवीर के भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा खोल जब खंगालना शुरू किया, तब कई चैकाने वाली जानकारियों के साथ ही करोड़ों रूपये के अनाधिकृत भुगतान की जानकारी सामने आयी। इस मामले में जांच उपरांत प्रतिवेदन के आधार पर कार्यक्रम अधिकारी कर्मवीर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो बार जवाब मांगा गया। लेकिन दोनों बार दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।

जांच में हुए ये अहम खुलासे….
जॉच टीम ने पाया कि एम.आर. करमवीर ने 12 सितम्बर 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक भुनेश्वर राज के डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग किया गया। इसकी जानकारी जनपद के मौजूदा सीईओं रहे मिर्झा और पूर्व सीईओं राज दोनों के बिना संज्ञान में लाये मजदूरी मद में 4 करोड़ 20 लाख 49 हजार 571 रुपए, सामग्री मद में 9 लाख 84 हजार 320 रुपये, प्रशासकीय मद में 33 लाख 04 हजार 548 रुपए और अर्द्धकुशल मजदूरी मद में 7 लाख 11 हजार 046 रुपए का भुगतान किया गया है। जिसमें से मजदूरी मद के रूपये 4 करोड़ 20 लाख 49 हजार 571 का भुगतान बिना नस्ती के संधारण किये एवं सीईओं से बिना अनुशंसा के किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों का CBSE बोर्ड परीक्षा...

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित...

सुशासन तिहार: CM साय पहुंचे दंतेवाड़ा के अंतिम छोर...

दंतेवाड़ा। सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को सुशासन तिहार में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा के अंतिम छोर पर बसे गांव 'मुलेर' पहुंचे। सीएम साय...

दुर्ग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: गांव में चल...

Sex racket busted in Durg दुर्ग। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मकान में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ग्रामीणों ने किया है। बताया जा रहा है...

बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार: STF की बड़ी कार्रवाई… बांग्लादेश की...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप रह रहे अप्रवासियों के धरपकड़ के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भिलाई में दो साल...

ट्रेंडिंग