हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग में ऑफलाइन परीक्षा 13 से; रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हुआ बंद… डेढ़ लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम; जानिए डिटेल्स

  • परीक्षा के लिए पंजीयन प्रक्रिया बंद
  • 13 मार्च से होंगे ऑफलाइन एग्जाम
  • करीब 3 साल बाद छात्र क्लास रूम में बैठकर देंगे परीक्षा

दुर्ग। दुर्ग के हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन एग्जाम की स्टार्टिंग डेट सामने आ गई है। यूनिवर्सिटी ने एनुअल एक्साम्स की तैयारी कर ली है। यूनिवर्सिटी के अनुसार परीक्षा 13 मार्च से ऑफलाइन मोड पर होंगी। बताया जा रहा है की करीब तीन साल बाद ग्रेजुएशन और प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र क्लास रूम में बैठकर परीक्षा देंगे।

यूनिवर्सिटी के अनुसार, शिक्षा सत्र 2022-23 में बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएट स्तर की और एमए, एमकॉम और एमएससी की वार्षिक परीक्षा में 30 हजार कम विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के लिए पंजीयन प्रक्रिया बंद हो चुकी है। अब तक 1 लाख 61 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा में बैठने के लिए अपना पंजीयन कराया है। इसके साथ ही परीक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।

बीएड प्रथम सेमेस्टर की एग्जाम 20 से 28 फरवरी के बीच आयोजित है। इसकी तिथि बाद में घोषित करने का सबसे बड़ा कारण रहा कि इस बार बीएड प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक चली। अगस्त-सितंबर में दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद प्रवेश की प्रक्रिया रोक दी गई थी। दिसंबर के आखिरी में इसकी बची हुई प्रक्रिया फिर हुई। इस तरह जब तक पहले सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी, तब तक प्रवेश की प्रक्रिया चलती रही।

देखिये टाइम टेबल :-

Time Table :- Annual Examination 2023 (यहाँ क्लिक करें)

संशोधन :- वार्षिक परीक्षा 2023 की समय सारणी में संशोधन विषयक (बी.ए. भाग – 01, 02, 03) (यहाँ क्लिक करें)

यूनिवर्सिटी ने प्रायोगिक परीक्षा की तारिक पहले से जारी कर दी थी। इसके लिए 1 से 20 फरवरी के बीच का समय निर्धारित किया गया था। इस डेट के बीच में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी 147 शासकीय और निजी महाविद्यालयों में प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं होंगी। 20 फरवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं खत्म की जाएंगी।

कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने परीक्षा की तिथि घोषित करने के पहले प्राचार्यों की बैठक ली थी। उस बैठक में उन्होंने सभी शासकीय और प्राइवेट कॉलेजों के प्राचार्यों और उनके प्रतिनिधियों को निर्देश दिया था कि वो समय रहते परीक्षा संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर लें। किसी संस्थान में कोई परेशानी हो तो समय रहते सूचित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया था कि परीक्षा की तैयारी के लिए पहले यदि अग्रिम राशि ली गई है तो उसका समायोजन कर लिया जाए और जरूरत के हिसाब से राशि ली जाए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

ट्रेंडिंग