दुर्ग बिग ब्रेकिंग: 15 अगस्त के दिन दो दोस्त घूमने गए थे संघनी घाट, एक युवक पानी में डूबा… SDRF की टीम तलाश में जुटी… जल स्तर बढ़ने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही दिक्कत, NGO में काम करता था युवक

भिलाई। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर दो युवक सघनी घाट बाइक में घूमने निकले थे। इस दौरान सघनी घाट के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल के ऊपर दोनों युवक चढ़ गए थे। अचानक एक युवक पानी में डूब कर गायब हो गया है। जिसकी खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मिलन चौक कैम्प 2 निवासी देवेन्द्र चौधरी 28 वर्ष अपने दोस्त निजामुद्दीन के साथ सघनी घाट नंदिनी बाइक से पहुंचे थे। जहां निर्माणधीन पुल बन रहा है। दोनों युवक पुल में चढ़ गए लेकिन बारिश होने पर मोबाइल को छिपाने के लिए देवेन्द्र निजामुद्दीन से बाइक में रखने को कहा। जब निजामुद्दीन वापस पुल में लौटा तो देवेन्द्र गायब मिला। काफी देर तक आसपास खोजबीन करने के बाद देवेन्द्र की कोई जानकारी नहीं मिलने पर घटना की खबर नंदिनी पुलिस व परिजनों को दी गई।

सोमवार को टीम ने काफी खोजबीन की लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिलने पर मंगलवार को दोबारा एसडीआरएफ की टीम खोजने जुटी। लेकिन घाट का जल स्तर लगातार बढ़ने से टीम वापस लौट गई। बुधवार को खोजने की बात कही है। देवेन्द्र शादीशुदा नहीं है। एनजीओ में सामाजिक कार्य करने की जानकारी मिली है। पुलिस ने निजामुद्दीन से भी देवेन्द्र के बारे में पूछताछ करने पर भी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार को दो युवक सघनी घाट आए थे पानी में डूब गया है। उसकी तलाश में टीम जुटी हुई है।